Monkey Pox पर राहत भरी खबर, आंध्र प्रदेश में मरीज की रिपोर्ट आयी निगेटिव, केरल सरकार ने किया ये इंतजाम
Monkey Pox virus: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में जिस मरीज में मंकी पॉक्स के लक्षण मिले थे, उसकी रिपोर्ट निगिटिव आयी है. जीजीएच अस्पताल की तरफ से बताया गया कि मरीज की रिपोर्ट निगेटिव है. बता दें अब दुनिया के अब तक 27 देशों में मंकीपॉक्स के मामले पाए जा चुके हैं. केरल में इसका एक मरीज मिला है.
Monkey Pox virus in India: भारत में मंकी पॉक्स की दस्तक हो चुकी है. केरल राज्य के कोल्लम में इसके पहले मरीज की पुष्टि की गई है. ऐसे में खबर आ रही थी कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में भी मंकीपॉक्स के लक्षणों के बाद एक मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, राहत की बात है कि जीजीएच अस्पताल की तरफ से बताया गया कि मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है. बताया जा रहा है कि, परिवार हाल ही में सऊदी अरब से लौटा है. वहीं, बच्चे के परिवार को भी क्वारंटाइन किया गया है.
केरल में हुई है मंकी पॉक्स के मरीज की पुष्टि: गौरतलब है कि यूरोप में दहशत फैलाने वाला मंकी पॉक्स भारत आ चुका है. केरल में इसका एक मरीज भी मिला है. लक्षणों को देखते हुए जब उसका ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया था तो रिजल्ट पॉजिटिव आया. फिलहाल मरीज का तिरुवनंतपुरम के अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें अब दुनिया के अब तक 27 देशों में मंकीपॉक्स के मामले पाए जा चुके हैं.
केरल में हवाई अड्डों पर ‘हेल्प डेस्क’ स्थापित: वहीं, केरल में मंकीपॉक्स के मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार ने संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर ‘हेल्प डेस्क’ स्थापित करने के साथ ही चिकित्सकों और स्थानीय निकाय के अधिकारियों को व्यापक प्रशिक्षण देने जैसे कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. रोकथाम उपायों के संबंध में जानकारी देते हुए केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, कोझिकोड और कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क शुरू किए गए हैं.
इन लक्षण वालों पर विशेष ध्यान: मंत्री वीना जार्ज ने कहा कि हेल्प डेस्क विदेशों से आने वाले यात्रियों में मंकीपॉक्स के लक्षणों की पहचान करने में मददगार साबित होंगे, जहां प्रशिक्षित कर्मियों को तैनात किया गया है. बयान के मुताबिक, जिन देशों में पिछले 21 दिनों में मंकीपॉक्स के मामले सामने आए हैं, वहां से आने वाले यात्रियों के अलावा बुखार, छाले, सिरदर्द, शरीर में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, गले में खराश और भोजन निगलने में कठिनाई जैसे लक्षण वाले लोगों को हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क से संपर्क करना चाहिए.
भाषा इनपुट के साथ
Also Read: Monkeypox in India: मंकीपॉक्स मामला की जांच को लेकर केरल पहुंची केंद्रीय स्वास्थ्य टीम