26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monkeypox: मंकीपॉक्स से दहशत, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने स्थिति और तैयारियों की समीक्षा की

Monkeypox: मंकीपॉक्स से दुनिया इस समय दहशत में है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने जहां इसे वैश्विक आपातस्थिति घोषित कर दिया है, तो दूसरी ओर भारत में भी इसको लेकर चिंता बढ़ती जा रही है.

Monkeypox: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शनिवार को मंकीपॉक्स की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. भारत में अबतक मंकीपॉक्स के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि मंकीपॉक्स को लेकर सभी जरूरी उपाए किए जाएंगे. सभी हवाई अड्डों, बंदरगाहों और ग्राउंड क्रॉसिंग पर स्वास्थ्य इकाइयों को संवेदनशील बनाया जाएगा. परीक्षण प्रयोगशालाओं को तैयार किया जाएगा. मामले सामने आने पर फौरन उसकी जांच और इलाज के उपाय किए जाएंगे.

डब्ल्यूएचओ ने मंकीपॉक्स को वैश्विक आपातस्थिति घोषित किया

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कांगो और अफ्रीका के अन्य हिस्सों में मंकीपॉक्स प्रकोप को स्वास्थ्य संबंधी वैश्विक आपातस्थिति घोषित कर दिया है. डब्ल्यूएचओ ने यह घोषणा इसलिए की है क्योंकि एक दर्जन से अधिक देशों में बच्चों और वयस्कों में मंकीपॉक्स के मामलों की पुष्टि हुई है और वायरस का एक नया स्वरूप फैल रहा है और महाद्वीप में टीके की खुराकें बहुत कम उपलब्ध हैं. ‘अफ्रीका सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन’ ने घोषणा की थी कि मंकीपॉक्स प्रकोप एक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातस्थिति है, जिसमें 500 से अधिक मौतें हुई हैं. उसने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद का आह्वान किया था.

Also Read: Kolkata Doctor Murder Case: डॉक्टरों की सुरक्षा पर बनेगी कमेटी, सरकार ने Doctors से काम पर लौटने की अपील की

डॉक्टरों का हड़ताल, अस्पताल में भटकते नजर आए मरीज, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें