20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monkeypox: स्किन एलर्जी को भी मंकीपॉक्स समझ रहे हैं लोग, डॉक्टर्स बोले- घबराने की जरुरत नहीं, जानें लक्षण

भारत में मंकीपॉक्स का डर लोगों में इस कदर छाया है, कि लोग मामूली त्वचा रोग को मंकीपॉक्स के लक्षण समझ रहे हैं. कई लोग तो अस्पताल भी पहुंच रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि इंटरनेट के माध्यम से बढ़ती जागरूकता के कारण लोग मंकीपॉक्स की आशंका होने पर हमारे पास आ रहे हैं. घबराने की जरूरत नहीं है.

मंकीपॉक्स के बढ़ते खतरे के कारण दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के लोगों में घबराहट है और वे त्वचा की सामान्य एलर्जी होने पर भी मंकीपॉक्स से संक्रमित होने की आशंका में जांच के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. नोएडा में रहने वाली 28 वर्षीय प्रियंका ने कहा कि उनके पैर में लाल दाने दिखने के बाद उन्हें यह लगा था कि वह मंकीपॉक्स से संक्रमित हो गई है. एक ही दिन में ये दाने उसके पूरे शरीर में फैल गए थे.

त्वचा की सामान्य एलर्जी होने पर अस्पताल पहुंच रहे हैं मरीज

प्रियंका ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”मंकीपॉक्स को लेकर कई खबरों पर चर्चा हो रही है. ऐसे में पहले मुझे लगा कि मैं भी इससे संक्रमित हो गई हूं. मैं चिंतित हो गई और मैंने इसकी (मंकीपॉक्स संक्रमण संबंधी) तस्वीरें देखीं और समाचार पढ़े. इसके बाद मैंने अपने चिकित्सक को फोन किया, जिसने मेरा डर दूर करने की कोशिश की, लेकिन मुझे दाने गायब होने के बाद ही तसल्ली हुई कि यह त्वचा की सामान्य एलर्जी थी.” प्रियंका की तरह दिल्ली-एनसीआर के अस्पतालों में त्वचा की एलर्जी से पीड़ित कई ऐसे मरीज पहुंच रहे हैं, जिन्हें आशंका है कि वे मंकीपॉक्स से संक्रमित हो चुके हैं.

डॉ. रमनजीत सिंह ने कही ये बात

दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला रविवार को सामने आया था. मेदांता अस्पताल में त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. रमनजीत सिंह ने कहा, ”जागरुकता बढ़ने के कारण लोग यह पुष्टि करने के लिए अस्पतालों में आ रहे हैं कि क्या उनके लक्षण मंकीपॉक्स से संबंधित तो नहीं हैं.” उन्होंने कहा, हमने पिछले सात से 10 दिनों में देखा है कि देश में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आने के बाद से लोगों में डर बढ़ गया है.”

क्या है मंकीपॉक्स के लक्षण

उन्होंने कहा कि यह डर उन लोगों में अधिक है, जिन्होंने हाल में विदेश की यात्रा की है. रमनजीत सिंह ने कहा कि मंकीपॉक्स के संक्रमण की शुरुआत में आमतौर पर बुखार, अस्वस्थता, सिरदर्द, कभी-कभी गले में खराश और खांसी जैसी समस्याएं होती हैं और करीब चार दिन बाद त्वचा पर दाने, चकत्ते और अन्य समस्याएं नजर आती हैं.

Also Read: मंकीपॉक्स : WHO ने यौन साथियों की संख्या कम करने की दी सलाह, तो क्या गे कल्चर से फैलती है बीमारी
भारत में मंकीपॉक्स के चार मामले

गुरुग्राम स्थित ‘फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट’ के त्वचा विज्ञान विभाग में वरिष्ठ सलाहकार डॉ. सचिन धवन ने कहा कि एक महिला हाल में उनके पास आई, जिसके 10 महीने के बच्चे को कीड़े ने काट लिया था और उसकी त्वचा पर दाना निकल आया था. उन्होंने कहा, इंटरनेट के माध्यम से बढ़ती जागरूकता के कारण लोग मंकीपॉक्स की आशंका होने पर हमारे पास आ रहे हैं. घबराने की जरूरत नहीं है. मंकीपॉक्स के मामलों की संख्या अपेक्षाकृत कम है, लेकिन अगर आपको संदेह है, तो चिकित्सक से परामर्श लेना बेहतर है. भारत में अब तक मंकीपॉक्स के चार मामले सामने आ चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें