Monsoon 2021 tracker/Weather Forecast : इस दिन मिलेगी दिल्ली को गर्मी से राहत, तय समय से पहले पूरे देश में छा जाएगा मानसून, जानें आपके इलाके के मौसम का हाल

Monsoon 2021 tracker/Weather Forecast : देश के कई राज्यों में मानसून की एंट्री हो चुकी है और वहां झमाझम बारिश जारी है. वहीं दिल्ली (Delhi Rain) सहित कई ऐसे राज्य भी हैं जो बारिश के इंतजार में बाट जोहे हैं. ऐसे राज्यों के लिए अच्छी खबर आई है. जी हां…राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस साल मानसून सामान्य तिथि से 12 दिन पहले यानी 15 जून को दस्तक दे सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2021 8:19 AM
  • पिछले साल 29 जून तक पूरे देश में मानसून ने अपना असर दिखा दिया था

  • मानसून सामान्य तिथि से 12 दिन पहले यानी 15 जून को दस्तक दे सकता है

  • उत्तरपश्चिम बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है

Monsoon 2021 tracker/Weather Forecast : देश के कई राज्यों में मानसून की एंट्री हो चुकी है और वहां झमाझम बारिश जारी है. वहीं दिल्ली (Delhi Rain) सहित कई ऐसे राज्य भी हैं जो बारिश के इंतजार में बाट जोहे हैं. ऐसे राज्यों के लिए अच्छी खबर आई है. जी हां…राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस साल मानसून सामान्य तिथि से 12 दिन पहले यानी 15 जून को दस्तक दे सकता है.

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि इससे पहले वर्ष 2008 में भी मानसून 15 जून को दिल्ली पहुंचा था. उन्होंने कहा कि मानसून के समय से पहले आने की अनुकूल परिस्थितियां नजर आ रहीं हैं. इस बार मानसून के 15 जून को दिल्ली पहुंचने के पूरे आसार हैं.

आगे मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरपश्चिम बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जो अगले तीन से चार दिन में ओडिशा, झारखंड और उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ सकता है. आईएमडी ने कहा कि अनुकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण दक्षिण पश्चिमी मानसून के अगले पांच से छह दिन के दौरान दक्षिण राजस्थान और गुजरात के कच्छ क्षेत्र को छोड़कर पूरे देश में छा जाएगा.

तीन तथ्यों पर विचार : आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा कि किसी इलाके में मानसून के आने की घोषणा करने के लिए मोटे तौर पर तीन तथ्यों पर विचार किया जाता है जिसमें पहला विस्तृत क्षेत्र में बारिश, दूसरा अगले तीन -चार दिन बारिश की संभावना और तीसरा, पूर्वी हवाएं.

Also Read: Weather Forecast Today LIVE Updates : झारखंड, बिहार, मुंबई सहित इन राज्यों में होगी भारी बारिश, ‘रेड अलर्ट’ जारी, यूपी-दिल्ली में आज से आंधी-पानी, वज्रपात की संभावना

पिछले साल कब पहुंचा मानसून : इधर निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के महेश पलावत की मानें तो वर्ष 2013 में मानूसन 16 जून तक देश के सभी हिस्सों तक पहुंच गया था. पिछले साल 29 जून तक पूरे देश में मानसून ने अपना असर दिखा दिया था.

देश के कई राज्यों के अधिकतर इलाकों में 12 से 15 जून तक होगी बारिश

मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि देश के कई राज्यों के अधिकतर इलाकों में 12 से 15 जून तक बारिश की संभावना है. झारखंड, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, कर्नाटक के तटीय क्षेत्र, केरल और माहे में शनिवार से मंगलवार तक अधिकतर जगहों पर बारिश की संभावना है.

बिहार का मौसम

बिहार के पूर्वी हिस्से में मानसूनी बादलों ने डेरा जमा लिया है. कुछ जगहों पर बारिश भी शुरू हो चुकी है. हालांकि, मानसूनी पहुंचने की औपचारिक घोषणा शनिवार को की जायेगी. आइएमडी ने बिहार में मॉनसून आने का पूर्वानुमान 12 जून को घोषित किया था.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version