Monsoon 2022 : देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. यहां के लोग इतने परेशान हैं कि वे मॉनसून की बारिश का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने अच्छी खबर दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून सोमवार को अंडमान निकोबार द्वीप समूह की ओर बढ़ चुका है. इससे चार महीने के बरसात के मौसम की शुरुआत का संकेत मिलता है जो मुख्य रूप से कृषि आधारित अर्थव्यवस्था के लिए अहम है.
मौसम विभाग की मानें तो अंडमान निकोबार द्वीप समूह और आसपास के इलाकों में क्षोभमंडल के निचले स्तरों में दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के मजबूत होने के कारण बारिश हो रही है. अंडमान निकोबार द्वीपों पर मॉनसून की शुरुआत एक दिन देरी से हुई. आपको बता दें कि आईएमडी ने पहले कहा था कि 15 मई को इस क्षेत्र में मौसमी बारिश होगी. मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून के अगले 2-3 दिनों के दौरान दक्षिण बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों, पूरे अंडमान सागर और अंडमान द्वीप समूह और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.
आईएमडी ने मॉनसून के एक जून की सामान्य शुरुआत की तारीख से पांच दिन पहले 27 मई को केरल में मौसमी बारिश के जल्दी आगमन का अनुमान जताया है. अगले चार दिनों के दौरान लक्षद्वीप और उत्तरी तमिलनाडु तट पर चक्रवाती परिसंचरण की उपस्थिति से केरल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर गरज/चमक/तेज हवाओं के साथ काफी व्यापक वर्षा होने की उम्मीद है.
Also Read: Weather Forecast LIVE Update: फिर चलेगी लू, दिल्ली में अलर्ट, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्य का हाल
झारखंड में 10 से 15 जून के बीच मॉनसून आ सकता है. 17 मई से अंडमान में मॉनसून की बारिश शुरू हो गयी है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि एक जून से पूर्व ही केरल में मॉनसून आ सकता है. इस वर्ष अंडमान निकोबार में तय समय से छह दिन पहले मॉनसून की बारिश शुरू हो गयी है. आम तौर पर अंडमान में 22 मई के आसपास मॉनसून आता है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि मॉनसून की बारिश सामान्य होगी.
-10 से 15 जून को झारखंड और बिहार पहुंचेगा मॉनसून
-05 जून आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, असम
-10 जून पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, महाराष्ट्र
-15 जून को छत्तीसगढ़
-20 जून गुजरात, मध्य प्रदेश, यूपी, उत्तराखंड
-25 जून राजस्थान, हिमाचल
-30 जून हरियाणा, पंजाब