Monsoon 2022: जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, जानें कहां पहुंचा मॉनसून और कब से होगी झमाझम बारिश
Monsoon 2022 : झारखंड में 10 से 15 जून के बीच मॉनसून आ सकता है. 17 मई से अंडमान में मॉनसून की बारिश शुरू हो गयी है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि एक जून से पूर्व ही केरल में मॉनसून आ सकता है. जानें आपके राज्य में कब मॉनसून पहुंचेगा.
Monsoon 2022 : देश के कई राज्य इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में हैं. इन राज्यों के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अच्छी खबर दी है. जी हां…अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर जल्दी पहुंचने के बाद दक्षिण पश्चिम मॉनसून केरल की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने अगले सप्ताह के मध्य तक केरल में इसके दस्तक देने की संभावना जतायी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जानकारी दी है कि सप्ताह के अंत तक केरल में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल बनी रहेंगी. यदि इस सप्ताह के अंत तक केरल में दक्षिण पश्चिम मॉनसून की शुरुआत होती है, तो हाल के वर्षों में ऐसा पहली बार देखने को मिलेगा. इससे पहले मानसून 2009 में 23 मई को केरल पहुंचा था.
केरल तथा तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश
आपको बता दें कि इससे पहले, मौसम विभाग ने पांच दिन पहले 27 मई तक केरल में मॉनसून के शुरूआत की भविष्यवाणी की थी. आम तौर पर केरल में एक जून को मॉनसून प्रवेश करता है. मौसम विभाग ने कहा कि सप्ताह के कई दिन केरल तथा तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी भारी बारिश होने का अनुमान है. इधर कुछ राहत के बाद, गुरुवार को पूरे पश्चिमोत्तर भारत में तापमान बढ़ गया है और बाड़मेर में 47.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो देश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान है.
कर्नाटक और केरल में अलर्ट
इस बीच मौसम विभाग ने बेंगलुरु, दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़, बगलकोट, चिकमंगलुरु, मैसूर, हावेरी, गडग, रायचूर, मांड्या, चित्रदुर्ग, दावणगेरे, कोप्पल, बेल्लारी और शिवमोगा में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं तथा गरज के साथ बिजली गिरने का अनुमान व्यक्त किया है. इधर केरल में मूसलाधार बारिश के चलते भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 12 जिलों में पूरे दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने पहले पूर्वानुमान जताया था कि दक्षिण-पश्चिम मानसून 27 मई तक राज्य में दस्तक दे सकता है। इस बार मानसून के सामान्य तारीख से पांच दिन पहले आने के आसार हैं.
Also Read: Weather Forecast LIVE Updates: बिहार में आंधी से 23 की मौत, दिल्ली में तेज हवा, जानें अन्य राज्य का मौसम
झारखंड में 10 से 15 जून के बीच मॉनसून
झारखंड में 10 से 15 जून के बीच मॉनसून आ सकता है. 17 मई से अंडमान में मॉनसून की बारिश शुरू हो गयी है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि एक जून से पूर्व ही केरल में मॉनसून आ सकता है. इस वर्ष अंडमान निकोबार में तय समय से छह दिन पहले मॉनसून की बारिश शुरू हो गयी है. आम तौर पर अंडमान में 22 मई के आसपास मॉनसून आता है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि मॉनसून की बारिश सामान्य होगी.
कब किस राज्य में पहुंचेगा मॉनसून
-10 से 15 जून को झारखंड और बिहार पहुंचेगा मॉनसून
-05 जून आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, असम
-10 जून पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, महाराष्ट्र
-15 जून को छत्तीसगढ़
-20 जून गुजरात, मध्य प्रदेश, यूपी, उत्तराखंड
-25 जून राजस्थान, हिमाचल
-30 जून हरियाणा, पंजाब