25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyclone Biporjoy: अलर्ट! भयंकर तूफान में तब्दील हो रहा बिपरजॉय, 75 किलोमीटर कि गति से चलेगी हवा

Cyclone Biporjoy: बिपरजॉय चक्रवात भयंकर चक्रवाती तूफान में बदल गया है. तूफान को लेकर आईएमडी ने रविवार को अलर्ट जारी करते हुए कहा कि सौराष्ट्र और कच्छ तट के निकट 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति से हवाएं चलेंगी, जो 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं.

Cyclone Biporjoy: बिपरजॉय चक्रवात भयंकर चक्रवाती तूफान में बदल गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज यानी रविवार को कहा कि 15 जून की दोपहर के आसपास यह तूफान सौराष्ट्र-कच्छ और इससे सटे पाकिस्तान के तटों से गुजर सकता है. आईएमडी ने कहा कि पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर सक्रिय बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय रविवार सुबह पोरबंदर से लगभग 480 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, द्वारका से 530 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और कच्छ में नलिया से 610 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित था.

आईएमडी ने ट्वीट कर कहा कि वीएससीएस (गंभीर चक्रवाती तूफान) बिपरजॉय आज सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर ईएससीएस (अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान) में बदल गया. यह पोरबंदर से लगभग 480 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, द्वारका से 530 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और कच्छ में नलिया से 610 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित था.आईएमडी ने कहा, यह 15 जून की दोपहर के आसपास बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान (वीएससीएस) बनकर सौराष्ट्र-कच्छ और उससे सटे पाकिस्तान के तटों से गुजर सकता है.

75 किलोमीटर की गति से चलेगी हवा
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार की अपने जारी परामर्श में कहा कि सौराष्ट्र और कच्छ तट के निकट 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति से हवाएं चलेंगी, जो 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. मौसम विभाग के परामर्श में यह भी कहा गया है कि सोमवार को 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जो बढ़कर 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. मंगलवार और बुधवार को 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जो 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं.आईएमडी ने कहा कि इसी तरह बृहस्पतिवार को 55 से 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जो 75 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं.

Also Read: शक्ति योजनाः इस राज्य की महिलाएं अब करेंगी बसों में मुफ्त सफर, बोले राहुल गांधी- एक और गारंटी हुई पूरी

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग ने संभावित क्षेत्रों में मछली पकड़ने संबंधी गतिविधियों को पूरी तरह से रोकने की सलाह दी है. मछुआरों को 12 से 15 जून के बीच मध्य अरब सागर और उत्तरी अरब सागर तथा 15 जून तक सौराष्ट्र-कच्छ तटों के पास न जाने का निर्देश दिया गया है. आईएमडी ने समुद्र में गए लोगों को तट पर लौटने की सलाह दी है.विभाग ने कहा है कि क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखें, नियमित रूप से स्थिति की निगरानी करें और उचित एहतियाती कदम उठाए. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें