Monsoon 2023 updates : देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. इस गर्मी से परेशान लोगों को अब बारिश का इंतजार है. मानसून का वेट लोग कर रहे हैं जिसके आने से बारिश होगी और तापमान में कमी देखने को मिलेगी. इस बीच मानसून को लेकर मौसम विभाग ने ताजा अपडेट दियया है. विभाग के अनुसार मानसून के लिए देश के लोगों को अभी और तीन से चार दिन का इंतजार करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने पहले अनुमान लगाया गया था कि मानसून 4 जून तक राज्य में दस्तक देगा, अब इसके 7 जून तक केरल पहुंचने की संभावना है.
मौसम विभाग के द्वारा जो बात कही गयी है उसके अनुसार, दक्षिण अरब सागर के ऊपर पछुआ हवाओं में बढ़ोतरी हो रही है. इससे मानसून की स्थितियां अनुकूल हो रही हैं. साथ ही, पछुआ हवाओं की गहराई धीरे-धीरे बढ़ रही है. 4 जून को पश्चिमी हवाओं की गहराई औसत समुद्र तल से 2.1 किलोमीटर ऊपर तक पहुंच गयी है. यह जानकारी मौसम विभाग की ओर से सोमवार को दी गयी है.
यहां चर्चा कर दें कि मानसून रविवार को केरल में दस्तक देने वाला था लेकिन इसकी शुरुआत नहीं हुई और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इसमें तीन से चार दिन की और देरी होने की आशंका जतायी है. दक्षिण-पश्चिम मानसून आम तौर पर एक जून को केरल में दस्तक दे देता है. इसकी शुरुआत सात दिन पहले या सात दिन बाद हो सकती है. मई के मध्य में, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा था कि मानसून 4 जून तक केरल में दस्तक दे सकता है.
Also Read: Monsoon Tracker: छत्तीसगढ़ में कब से होगी मानसून की बारिश? जानें मौसम विभाग ने क्या दिया अपडेट
मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि हालांकि, मानसून की शुरुआत में इस देरी से देश में खरीफ की बुआई और कुल बारिश पर असर पड़ने की संभावना नहीं है. दक्षिण-पूर्वी मानसून पिछले साल 29 मई, 2021 को केरल पहुंचा था. आईएमडी ने पहले कहा था कि अल नीनो की स्थिति विकसित होने के बावजूद दक्षिण-पश्चिम मानसून के मौसम में भारत में सामान्य बारिश होने की संभावना है. उत्तरपश्चिम भारत में सामान्य से लेकर सामान्य से कम बारिश होने की उम्मीद है.