Monsoon 2023 : देश में इस साल कैसा रहेगा मानसून ? जानें मौसम विभाग ने क्या कहा
Monsoon 2023 : अल नीनो की स्थिति मानसून के मौसम के दौरान विकसित होने की संभावना है और इसका प्रभाव मौसम की दूसरी छमाही के दौरान देखने को मिल सकता है. जानें मौसम विभाग ने क्या कहा
Monsoon 2023 : इस साल देश में मानसून की स्थिति कैसी रहने वाली है ? इस सवाल का जवाब भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से दिया गया है. IMD के मौसम विज्ञान महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि इस साल सामान्य मानसून की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि अल नीनो की स्थिति मानसून के मौसम के दौरान विकसित होने की संभावना है और इसका प्रभाव मौसम की दूसरी छमाही के दौरान देखने को मिल सकता है.
Normal monsoon is expected this year, says Dr Mrutyunjay Mohapatra, Director General of Meteorology, India Meteorological Department (IMD). pic.twitter.com/AmrNZPEXAB
— ANI (@ANI) April 11, 2023
मानसून के दौरान भारत में सामान्य वर्षा
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान भारत में सामान्य वर्षा होगी. दक्षिण पश्चिम मानसून के दौरान, उत्तर पश्चिम भारत, पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में सामान्य से लेकर सामान्य से कम बारिश हो सकती है. आईएमडी की ओर से जो जानकारी दी गयी है उसके अनुसार, प्रायद्वीपीय क्षेत्र, इससे सटे पूर्वी, पूर्वोत्तरी क्षेत्रों के कई हिस्सों में तथा उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य बारिश हो सकती है.
अल निनो के बारे में मौसम विभाग ने क्या कहा
आईएमडी की ओर से जो जानकारी दी गयी है उसके अनुसार, अल निनो की स्थितियां मानसून के दौरान विकसित हो सकती हैं और मानसून के दूसरे चरण में इसका असर महसूस हो सकता है. जितने साल भी अल निनो सक्रिय रहा है, वे मानसून के लिहाज़ से बुरे वर्ष नहीं थे. सकारात्मक हिंद महासागर द्विध्रुव स्थितियां दक्षिण पश्चिम मानसून ऋतु के दौरान विकसित हो सकती हैं.
Also Read: Jharkhand Weather LIVE: अगले 3-4 दिनों में बढ़ेगा झारखंड का तापमान, मौसम विभाग का पूर्वानुमान
वेदर एजेंसी स्काइमेट ने क्या कहा
इधर प्राइवेट वेदर एजेंसी स्काइमेट ने सोमवार को मॉनसून-2023 के लिए पूर्वानुमान जारी किया और कहा कि देश में इस साल सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है. ‘ला नीना’ की स्थिति समाप्त होने और ‘अल नीनो’ के प्रभावित होने की आशंका के कारण सूखे की 20 प्रतिशत संभावना है. पूर्वानुमान के मुताबिक, जून से सितंबर तक मॉनसून की बारिश 868.6 मिमी के लॉन्ग पीरियड एवरेज (एलपीए) का करीब 94 प्रतिशत होगी.
El Nino conditions are likely to develop during the monsoon season and its impact may be seen during the second half of the season: Dr Mrutyunjay Mohapatra, Director General of Meteorology, India Meteorological Department pic.twitter.com/Kg4KdgDNq2
— ANI (@ANI) April 11, 2023