22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानसून : देश में सामान्य से चार फीसदी अधिक बारिश, 11 राज्यों में अलर्ट

देशभर में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम एजेंसियों के मुताबिक, देशभर में अब तक हुई बारिश सामान्य से चार फीसदी ज्यादा है. भारत में 18 अगस्त तक 612.1 मिमी बारिश होनी चाहिए थी जबकि 639 मिमी बारिश हो चुकी है

देशभर में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम एजेंसियों के मुताबिक, देशभर में अब तक हुई बारिश सामान्य से चार फीसदी ज्यादा है. भारत में 18 अगस्त तक 612.1 मिमी बारिश होनी चाहिए थी जबकि 639 मिमी बारिश हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में गोवा, गुजरात, पूर्वी मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, तटीय कर्नाटक और असम में भारी बारिश हुई है. मौसम एजेंसियों के मुताबिक, बुधवार के आसपास उत्तरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा.

इसके बाद गुरुवार से फिर भारी बारिश शुरू हो जायेगी. एजेंसियों ने 11 राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, गोवा, कर्नाटक, उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले चार-पांच दिन भारी बारिश हो सकती है. खासतौर से मध्यप्रदेश में बहुत भारी बारिश की चेतावनी है. मौसम विभाग ने आपदा प्रबंधन विभाग को भी सतर्क रहने को कहा है. बुधवार सुबह से दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम आदि इलाकों में हो रही बारिश से सड़कें तालाब में तब्दील हो गयीं.

तेलंगाना में अब तक सामान्य से 38% ज्यादा यानी 683.9 मिमी बारिश हो चुकी है. 31 राज्यों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. 17 राज्य तो ऐसे हैं, जहां सोमवार को सामान्य से 50% ज्यादा बारिश हुई. एक जून से अब तक की बात करें, तो देश में सामान्य से चार फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. गुजरात में मंगलवार को 525% ज्यादा बारिश हुई. महाराष्ट्र, गोवा में भी सामान्य से कहीं ज्यादा बारिश दर्ज की गयी है. एक जून से 18 अगस्त तक आंकड़ों पर नजर डालें, तो अब तक 10 राज्यों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. 21 राज्य ऐसे हैं, जहां सामान्य बारिश हुई. जबकि छह राज्यों में अभी तक सामान्य से कम बारिश दर्ज की गयी है. महाराष्ट्र में इस मानसून जून से अब तक सामान्य औसत से लगभग 16% अधिक बारिश हुई है.

झारखंड-बंगाल में निम्न दबाव, अगले 4-5 दिन भारी बारिश संभव

बारिश से गुरुग्राम बेहाल, सड़क पर नाव, कारें डूबीं : दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह से हुई तेज बारिश के कारण हर तरफ सड़क पर पानी भर गया. आइएमडी के अनुसार, अरब सागर से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं और बंगाल की खाड़ी से दक्षिण-पूर्वी हवाएं एनसीआर में बारिश करा रही हैं. गुरुग्राम में भारी बारिश के कारण लोग घरों में फंस गये और उन्हें निकालने के लिए नाव लाना पड़ा. गुड़गांव के कई अंडरपास में इतना पानी भर गया कि वहां से पानी निकालने के लिए भारी मशीनों को लगाना पड़ा. कई कारें डूब गयीं.

बिहार-झारखंड-बंगाल में भारी बारिश की आशंका

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से बिहार, बंगाल और झारखंड में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बनने वाले निम्न हवा के दबाव का क्षेत्र बिहार की जगह छत्तीसगढ़, बंगाल व झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों की तरफ शिफ्ट होता नजर आ रहा है. पूर्वोत्तर राज्यों में अगले चार से पांच दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है.

गुजरात, महाराष्ट्र में भारी बारिश, मुंबई -ठाणे में अलर्ट

महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में अगले चार से पांच दिन में भारी बारिश होने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुंबई केंद्र के उपमहानिदेशक केएस होसालिकर ने बताया कि ‘एन बे’ पर बुधवार को निम्न दबाव क्षेत्र बनने से और इसके पश्चिम की ओर आगे बढ़ने से, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात में अगले चार-पांच दिन में भारी से बेहद भारी बारिश होने की संभावना है. कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, मुंबई, ठाणे में भी 21-22 को भारी बारिश हो सकती है.’

दिल्ली में झमाझम बारिश से सड़कें बनी तालाब

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से सड़के तालाब बन गयीं. निचले हिस्सों में घुटनों तक पानी भर गया. मुख्य चौराहों पर हुए जलजमाव के कारण सुबह यातायात प्रभावित हो गया. विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश से यातायात बुरी तरह प्रभावित हो सकता है और सड़क हादसों की आशंका बढ़ सकती है. विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख ने बताया कि दिल्ली में भारी बारिश दर्ज की गयी.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें