Monsoon Updates: बिहार और झारखंड में मानसून की इंट्री, जानें यूपी-दिल्ली का हाल
Monsoon Updates: झारखंड के अधिकतर जिलों का अधिकतम तापमान गिर गया है. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान भी 37 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. मानसून पहुंचने के बाद जानें कैसा है मौसम का हाल
उत्तर भारत के कुछ हिस्सों समेत देश के कई हिस्सों में प्री मॉनसून बारिश हो रही है जिससे लोगों को राहत मिली है. इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि झारखंड में मानसून पहुंच गया है. मंगलवार से बिहार में बारिश की संभावना नजर आ रही है. अगले दो-तीन दिनों के भीतर मानसून पूर्वी उत्तर प्रदेश में दस्तक दे सकता है.
दक्षिण पश्चिम मानसून की बात करें तो वर्तमान में दक्षिणी राज्यों कर्नाटक, तेलंगाना तथा आंध्र प्रदेश के इलाकों में ही अटका दिख रहा है, जबकि 20 जून को उसके पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में इंट्री करने की तारीख है.
झारखंड में मानसून आ गया है. संताल परगना में दक्षिण-पश्चिम मानसून की पहली बारिश रविवार शाम से शुरू हुई. इसका असर करीब-करीब पूरे झारखंड में दिखने लगा है. संताल परगना को छोड़ अन्य जिलों में प्री मानसून बारिश भी होने लगी है. तेज हवा के साथ बारिश भी हो रही है. इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. आगे कुछ दिनों तक पलामू को छोड़ अन्य जिलों की स्थिति भी ऐसी ही रहेगी.
मौसम विभाग के अनुसार 21, 22 और 23 जून को बिहार की राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि एक से दो दिनों में बिहार के मौसम में बारिश के लिहाज से आपेक्षित बदलाव नजर आएगा. यदि मंगलवार को मानसून पूर्वी उत्तर प्रदेश को कवर कर लेता तो दिल्ली में तय समय पर मानसून के पहुंचने की संभावना बढ़ेगी.
20 जून से मानसून का विस्तार होने लगेगा. 21 से 23 जून तक झारखंड के सभी हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. 21 को कोल्हान और पूर्वी राजधानी में भारी बारिश हो सकती है. 22 जून को राज्य के दक्षिणी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान गर्जन और वज्रपात भी हो सकती है. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे होगी.