Monsoon Tracker: झारखंड पहुंचा मानसून, जानें बिहार-यूपी के मौसम का हाल, IMD ने दिया ताजा अपडेट
Monsoon Tracker : चार-पांच दिन में लगभग यूपी से लू विदा ले लेगी और उसी के साथ मानसून का आगमन हो जाएगा. जानें झारखंड और बिहार में कब से होगी झमाझम बारिश...मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट
Monsoon Tracker 2023 : देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है और लोग मानसून की बारिश का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग (आईएमडी) ने मानसून की ताजा स्थिति को लेकर जानकारी दी है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून सक्रिय अवस्था में है. आज यहां अत्यधिक भारी बारिश की संभावना नजर आ रही है. असम और मेघालय में अगले दो दिनों के लिए भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.
मौसम विभाग ने बताया कि सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में अगले दो दिनों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. मानसून गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड के उत्तरपूर्वी भाग और बिहार के आस-पास के क्षेत्र की ओर बढ़ गया है.
झारखंड में मानसून प्रवेश कर चुका है. झारखंड में संताल परगना के रास्ते मानसून आया है. इसके बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 20 जून से राज्य के कई हिस्सों में हवा और बारिश हो सकती है. हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे भी हो सकती है. बारिश और हवा के कारण अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेसि का गिरावट हो सकती है. जिसके बाद मौसम सुहाना होने की उम्मीद है.
Also Read: Weather Forecast LIVE: चेन्नई में भारी बारिश, स्कूल बंद, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल बिहार का मौसमबिहार की राजधानी पटना समेत राज्य के अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना है. इसका कारण यह है कि प्रदेश के जिलों में बादलों की आवाजाही का सिलसिला बढ़ा है. यहां तापमान में भी चार से पांच डिग्री की गिरावट हो सकती है. मंगलवार को भी बारिश की गतिविधी बढ़ने के आसार है. 20 जून के बाद पटना के अलावा दूसरे जिलों में भी धूल भरी आंधी चलने की आशंका है. राज्य के 21 शहरों में तापमान में गिरावट हुई है.
Monsoon is in the active stage in the northeastern states. Extremely heavy rainfall is expected today and heavy to very heavy rainfall is predicted for the next two days in Assam & Meghalaya. Sikkim & sub-Himalayan West Bengal will witness very heavy to heavy rainfall in the next… pic.twitter.com/BCxy9y5nvX
— ANI (@ANI) June 19, 2023
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्र में जहां मौसम का अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. वहीं 21 जून को पूरे प्रदेश में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसके साथ ही बारिश की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 21 जून से प्रदेश के तापमान में बदलाव की संभावना जताई गई है. यूपी के पूर्वांचल में गर्मी के भीषण कहर से लोगों को इस सप्ताह राहत मिल जाएगी. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक चार-पांच दिन में लगभग राज्य से लू विदा ले लेगी और उसी के साथ मानसून का आगमन हो जाएगा.
दक्षिण-पश्चिम मानसून दक्षिण बंगाल में आगे बढ़ादक्षिण-पश्चिम मानसून ने सोमवार को दक्षिण बंगाल के कई जिलों में दस्तक दे दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में राज्य के दक्षिणी हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हो गयी हैं और इसके परिणामस्वरूप राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम दर्जे की बारिश जबकि कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.