16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monsoon Return: एक दो दिनों में शुरू होगी मानसून के लौटने की प्रक्रिया, देश में 7 फीसदी अधिक हुई बारिश

Monsoon Return: मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार के मानसून के दौरान भारत में 7 फीसदी अधिक बारिश हुई है. हालांकि, यूपी, बिहार समेत देश के 8 राज्यों में कम बारिश दर्ज की गई है. जिन राज्यों में कम बारिश हुई है उनमें यूपी, बिहार झारखंड, दिल्ली, पंजाब, त्रिपुरा, मिजोरम और मणिपुर शामिल हैं.

Monsoon Return: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD, आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि अगले दो दिन में दक्षिण-पश्चिम मानसून के वापस लौटने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आईएमडी ने बताया कि आने वाले दो तीन दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत और कच्छ के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां बनने लगेगी. इस बार मानसून के दौरान भारत में 7 फीसदी अधिक बारिश हुई. हालांकि, बिहार, यूपी समेत कई और राज्यों में कम बारिश हुई है.

इन राज्यों में कम हुई बारिश: भारत मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार के मानसून के दौरान भारत में 7 फीसदी अधिक बारिश हुई है. हालांकि, यूपी, बिहार समेत देश के 8 राज्यों में कम बारिश दर्ज की गई है. जिन राज्यों में कम बारिश हुई है उनमें यूपी, बिहार झारखंड, दिल्ली, पंजाब, त्रिपुरा, मिजोरम और मणिपुर शामिल हैं. बता दें, कम बारिश का प्रभाव खरीफ की फसलों पर पड़ सकता है.

गौरतलब है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून का मौसम देश में 1 जून से शुरू होता है और 30 सितंबर तक जारी रहता है. भारत में 1 जून से 19 सितंबर के बीच 872.7 मिमी बारिश हुई, जो इस अवधि में होने वाली 817.2 मिमी की सामान्य वर्षा से 7 प्रतिशत अधिक है.

ओडिशा में भारी बारिश: इधर, बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती परिसंचरण के कम दबाव में तब्दील होने के कारण ओडिशा में जोरदार बारिश देखने को मिल रही है. ओडिशा के कई जिलों में आज यानी सोमवार को भी जोरदार बारिश हुई. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो तीन दिनों तक प्रदेश में जोरदार बारिश होगी. वहीं, चक्रवाती परिसंचरण का असर झारखंड में भी दिख रहा है. झारखंड के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है.

Also Read: Monkeypox in Delhi: दिल्ली में मिला मंकीपॉक्स का 9वां मरीज, देश में संक्रमितों की संख्या हुई 14

यहां कम बारिश की संभावना: इन राज्यों में भी होगी बारिश: उत्तर-पश्चिम भारत में एंटी-साइक्लोनिक प्रवाह के कारण अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में कम बारिश की संभावना है. वहीं, झारखंड की राजधानी रांची में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों में पूर्वी भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Indian Railways: यात्रियों के लिए वरदान साबित हो रही रेलवे की यह डिवाइस, रियल टाइम में मिल रही कंफर्म सीट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें