मार्गरेट अल्वा विपक्ष की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार होंगी, विपक्षी दलों की बैठक के बाद शरद पवार ने किया ऐलान
संसद के मानसून सत्र से पहले रविवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर विपक्षी दलों की बैठक बुलाई गई. बैठक के बाद शरद पवार ने ऐलान करते हुए कहा कि मार्गरेट अल्वा विपक्ष की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार होंगी.
Monsoon Session 2022: संसद के मानसून सत्र से पहले रविवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर विपक्षी दलों की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में संसद सत्र के कॉमन एजेंडों और विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार पर चर्चा हुई. बैठक के बाद शरद पवार ने ऐलान करते हुए कहा कि मार्गरेट अल्वा विपक्ष की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार होंगी.
शरद पवार के आवास पर पहुंचे थे सभी प्रमुख विपक्षी दलों के नेता
बता दें कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर आज संपन्न इस विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दल, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), समाजवादी पार्टी (सपा) सहित सभी प्रमुख विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए. विपक्षी दलों के नेताओं ने 6 अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने संयुक्त उम्मीदवार के नाम पर अंतिम फैसला ले लिया है. उपराष्ट्रपति चुनाव में निर्वाचक मंडल का गणित एनडीए (NDA) के पक्ष में मान जा रहा है. बता दें कि एनडीए ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है.
An all-party opposition meeting is underway at NCP chief Sharad Pawar's residence in Delhi
Congress leader Mallikarjun Kharge, CPI(M) leader Sitaram Yechury, Shiv Sena leader Sanjay Raut and others are present at the meeting pic.twitter.com/qniiKCgKL3
— ANI (@ANI) July 17, 2022
15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान करेंगे सांसद एवं विधायक
देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार को करीब 4,800 निर्वाचित सांसद एवं विधायक मतदान करेंगे. इस चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की स्थिति विपक्ष के यशवंत सिन्हा की तुलना में स्पष्ट रूप से मजबूत है और उनके पक्ष में 60 प्रतिशत से अधिक मत पड़ने की संभावना है. मतदान संसद भवन और राज्य विधानसभाओं के भवनों में होगा, जिसके लिए मतपेटियां पहले ही अपने गंतव्यों तक पहुंच चुकी हैं. मतगणना 21 जुलाई को होगी और अगले राष्ट्रपति द्वारा 25 जुलाई को शपथ ग्रहण की जाएगी.