20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monsoon session: 17 लोकसभा सांसद कोरोना पॉजिटिव, मानसून सत्र के पहले हुआ था टेस्ट

Monsoon session, Coronavirus: संसद का मानसून सत्र शुरू होते ही कोरोना को लेकर बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि लोकसभा के 17 सांसद कोरोनावायरस से पॉज़िटिव पाए गए हैं.

Monsoon session, Coronavirus: देश में बढ़ते कोरोना संकट के बीच सोमवार से संसद का मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है. संसद का मानसून सत्र शुरू होते ही कोरोना को लेकर बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि लोकसभा के 17 सांसद कोरोनावायरस से पॉज़िटिव पाए गए हैं. मानसून सत्र शुरू होने से पहले कराये गये टेस्ट में ये सांसद कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. बता दें कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संसद शुरू होने से पहले सभी सांसदों की कोरोना जांच करायी गयी थी.

बीजेपी के सबसे ज्यादा सांसद 

खबरों के अनुसार सोमवार के संसद के मॉनसून सत्र के शुरूआत होते ही जो 17 सांसद कोरोनावायरस से पॉज़िटिव पाए गए हैं, इन सभी सांसदो का 13 और 14 सितंबर को संसद भवन में टेस्ट कराया गया था. इन कोरोना संक्रमित सांसदों में मीनाक्षी लेखी, अनंत कुमार हेगड़े और परवेश साहिब सिंह सहित सबसे ज्यादा 12 सांसद बीजेपी के हैं. YRS कांग्रेस के दो, शिवसेना, DMK के और RLP के एक-एक सांसद हैं.

Also Read: दिल्ली में रेलवे लाइन किनारे बसी 48 हजार झुग्गियों के लिए आयी बड़ी खबर, केन्द्र सरकार ने कही ये बात

मॉनसून सत्र के लिए बनाये गये थे नियम 

बता दें कि 14 सितंबर से शुरू हुए मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले यह नियम बनाया गया था कि सभी सांसदों का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही सत्र में भाग लेने की अनुमति दी जायेगी. सांसदों को अपनी, अपने परिवार के सदस्यों और करीबी सम्पर्कों की कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी. सांसदों के करीबी सम्पर्कों में उनके निजी सहायक, निजी सचिव, ड्राइवर और घरेलू सहायिका शामिल होंगे. सांसदों के लिये कोविड-19 टेस्ट सत्र शुरू होने से 72 घंटे पहले कराना जरूरी है.अगर किसी सांसद के निजी सहायक, निजी सचिव, ड्राइवर और घरेलू सहायिका की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तब सांसद को उच्च खतरे की श्रेणी में रखा जायेगा और उनको सम्पर्क से 14 दिनों के लिए कोरेंटिन में जाना होगा.

Posted by: Rajat Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें