हंगामे से खफा लोकसभा अध्यक्ष ने सदस्यों को दी चेतावनी, बोले- भविष्य में ऐसी घटनाएं फिर हुई तो लिया जाएगा एक्शन
Ruckus In House पेगासस जासूसी मामले (Pegasus Case) समेत कुछ अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी सदस्यों की ओर से सदन में रोज-रोज किए जा रहे हंगामे से दुखी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने गुरुवार को सख्त एक्शन की चेतावनी दी है. संसद में बुधवार को कुछ विपक्षी सांसदों ने स्पीकर की ओर पेपर उछाले थे.
Ruckus In House पेगासस जासूसी मामले (Pegasus Case) समेत कुछ अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी सदस्यों की ओर से सदन में रोज-रोज किए जा रहे हंगामे से दुखी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने गुरुवार को सख्त एक्शन की चेतावनी दी है. संसद में बुधवार को कुछ विपक्षी सांसदों ने स्पीकर की ओर पेपर उछाले थे.
इससे पहले, आज सुबह बैठक शुरू होने पर कांग्रेस के कुछ सदस्यों द्वारा एक दिन पहले सदन में कागज उछालने की घटना को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक होने के कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के करीब पांच मिनट बाद ही 11:30 बजे तक स्थगित करनी पड़ी. कार्यवाही आरंभ होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार की घटना को लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त की और सदस्यों को चेतावनी दी कि अगर भविष्य में संसद की गरिमा के प्रतिकूल घटनाओं की पुनरावृत्ति की गई तो वह कार्रवाई करेंगे.
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि बुधवार को सदन में जिस तरह की घटना घटी है, उससे उन्हें अत्यंत पीड़ा हुई है. आसन की ओर पर्चे और कागज फेंकना हमारी संसदीय परंपराओं के अनुरूप नहीं है. ओम बिरला ने कहा कि हम संसद की गरिमा का ध्यान नहीं रखेंगे तब संसदीय लोकतंत्र कैसे बचेगा. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि सदस्यों को बात रखने का पर्याप्त समय और अवसर दें तथा उनका सम्मान हो.
सदस्यों से सवाल करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि क्या आप कल की घटना को संसद की गरिमा के अनुरूप मानते हैं, क्या आप इसे न्यायोचित मानते हैं. उन्होंने कहा कि संसद की गरिमा को बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, क्योंकि सांसद एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक संस्था हैं और लाखों लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं. गौरतलब है कि विपक्षी दलों के सदस्य पेगासस जासूसी मामले और केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर मौजूदा सत्र के पहले दिन से सदन में नारेबाजी कर रहे हैं. इस कारण से सदन में अब तक कामकाज बाधित रहा है और कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है.
Also Read: दिल्ली में ममता की हुंकार, ‘अब पूरे देश में खेला होगा’, मोदी Vs देश होगा 2024 का आम चुनाव