Monsoon Session: संसद में बजट पर चर्चा के दौरान हंगामा, विपक्ष ने मोदी सरकार पर लगाया भेद-भाव का आरोप
Monsoon Session: संसद में आज बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष आम बजट 2024 में विपक्षी पार्टियों की सरकार वाले राज्यों के साथ भेदभाव के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है।
Monsoon Session: आज मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा में भारी हंगामा देखने को मिला। बीती मंगलवार 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के बाद आज संसद में उस पर चर्चा होनी है। आज संसद में बजट पर चर्चा होने से पहले ही इंडिया गठबंधन ने बजट के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इंडिया गठबंधन का आरोप है केंद्र सरकार ने विपक्ष शासित राज्यों के साथ बजट में भेद-भाव किया है।
ये मोदी जी का कुर्सी बचाओ बजट: रणदीप सुरजेवाला
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बजट के विरोध में प्रदर्शन करते हुए कहा, “ये मोदी जी का कुर्सी बचाओ बजट है, सत्ता बचाओ बजट है, बदला लो बजट है। इस बजट से देश के 90% राज्य और 90% से अधिक लोग अलग-थलग कर दिए गए हैं। बजट भाजपा की सत्ता बचाने के लिए नहीं हो सकता, देश की जनता की भलाई के लिए होना चाहिए। मोदी सरकार का बजट केवल और केवल भाजपा की सत्ता बचाओ बजट बनकर रह गया है।”