21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा पहुंचा मानसून, जानें दिल्ली-एनसीआर सहित देश के अन्य राज्यों में कब से होगी झमाझम बारिश

Monsoon Updates : मौसम विभाग ने 24 और 25 जून को पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की है. मानसून ने ओडिशा के कुछ हिस्सों में दस्तक दे दी है. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Monsoon Update/Weather Forecast : मानसून ने गुरुवार को जहां ओडिशा के कुछ हिस्सों में दस्तक दे दी है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली एनसीआर के लोग मानसून का पिछले काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि जल्द ही उन्हें खुशखबरी मिलने वाली है. आईएमडी ने शुक्रवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश होने की संभावना जतायी है. मानसून ओडिशा के कुछ हिस्सों में पहुंच गया, जिसके कारण अगले चार-पांच दिनों में राज्य में भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. आइए जानते हैं अन्य राज्यों में मानसून की स्थिति पर…

दक्षिण-पश्चिम मानसून पहुंचा ओडिशा

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की मानें तो दक्षिण-पश्चिम मानसून राज्य के मलकानगिरी, कोरापुट और गजपति जिले के कुछ हिस्सों में दस्तक दे दी है. अगले दो दिनों के दौरान इसके आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल नजर आ रहीं हैं. आईएमडी ने कहा कि अगले चार-पांच दिनों के दौरान कई क्षेत्रों में भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. कुछ निचले इलाकों में अस्थायी जल जमाव और शहरी क्षेत्रों में यातायात जाम होने की संभावना दिख रही है. मौसम विभाग ने जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, पुरी, गंजाम और कंधमाल में शुक्रवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. इसमें सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, बरगढ़, संबलपुर, देवगढ़, अंगुल, ढेंकनाल, क्योंझर और मयूरभंज में बिजली गिरने के साथ आंधी चलने का भी अनुमान है.

यूपी में होगी बारिश

मौसम विभाग ने 24 और 25 जून को पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की है. इसके अलावा बुंदेलखंड के मिर्जापुर और सोनभद्र में भी हल्की बारिश होगी. लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, बहराइच, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, गोंडा, बस्ती, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 25 व 26 जून को लगभग पूरे उत्तर प्रदेश में मानसून की पूरी तरह से एक्टिव होने की संभावना जतायी गयी है. पश्चिम उत्तर प्रदेश और मध्य यूपी में लखनऊ, अयोध्या, बारबंकी, उन्नाव, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, रायबरेली जिलों को छोड़कर पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है.

Also Read: Weather Forecast: दिल्ली में बारिश के आसार, जानें झारखंड-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
दिल्ली में कब पहुंचेगा मानसून

मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 से 3 दिन में मानसून मध्य भारत के राज्य जैसे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों तक पहुंच जाएगा. इसके बाद वह उत्तर प्रदेश और दिल्ली की ओर तेजी से बढ़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मानसून की इंट्री 29 जून को होने की संभवना है. इससे पहले प्री-मॉनसून की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने मुताबिक रविवार से अगले 2-3 तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना है.

झारखंड का मौसम

झारखंड के सभी हिस्सों में मॉनसून अभी सक्रिय है. हालांकि यह कमजोर है. इस कारण राज्य में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है. गति कमजोर होने के कारण तेजी से पूरे राज्य में नहीं फैल रहा है. एक-दो दिनों में यह पूरे राज्य में फैल जायेगा. अगले पांच दिनों तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें