25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन है मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी, नूंह हिंसा से क्या हैं इनका कनेक्शन?

यात्रा के दौरान भड़की हिंसा के दौरान दो नाम काफी चर्चा में है. मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी. ऐसे में मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी की भूमिका क्या है? सोशल मीडिया पर इनका कौन-सा वीडियो वायरल हो रहा है.

Monu Manesar And Bittu Bajrangi : हरियाणा के नूंह जिले में भड़की हिंसा के संबंधित कई वीडियो सामने आए है, जिसमें यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक यात्रा के दौरान किस प्रकार कुछ उपद्रवियों की गलती से उत्पात शुरू होता है और राज्य के कई जिलों में स्थिति खराब हो गयी. इस मामले पर सीएम खट्टर का कहना है कि दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा. यात्रा के दौरान भड़की हिंसा के दौरान दो नाम काफी चर्चा में है. मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी. ऐसे में मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी की भूमिका क्या है? सोशल मीडिया पर इनका कौन-सा वीडियो वायरल हो रहा है.

मोनू मानेसर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बजरंग दल के सदस्य मोनू मानेसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुआ था कि वह नूंह में बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा में शामिल होगा. मानेसर पर फरवरी में दो व्यक्तियों की हत्या के मामले में राजस्थान पुलिस ने मामला दर्ज किया था और उस पर कुछ लोगों ने नूंह हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है. वीडियो में कई तरह के दावे किये जा रहे है. ऐसे में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि मौजूदा मामले में अगर मानेसर की कोई भूमिका होगी तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

बिट्टू बजरंगी का वीडियो भी वायरल

वहीं, बिट्टू बजरंगी का एक वीडियो भी सामने आ रहा है जिसमें वह कहता है कि इस वक्त वह फरीदाबाद के पाली में है. कथित वीडियो में वह कहता है कि हम 150 गाड़ियों से वहां आ रहे है. साथ ही वह अपने वीडियो में अपने साथ मौजूद लोगों को भी दिखा रहे है. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो बिट्टू बजरंगी के घूम रहे हैं. हालांकि, इनका कहना है कि इस हिंसा को भड़काने में मेरी कोई भी भूमिका नहीं है. लोग बस मुझे टारगेट बना रहे है.

‘हिंसा को भड़काने में इनकी कोई भूमिका नहीं’

ऐसे में भले ही इनके द्वारा यह कहा जा रहा है कि हिंसा को भड़काने में इनकी कोई भूमिका नहीं है लेकिन सरकार और पुलिस हर पहलु की जांच कर रहे है. पुलिस साथ ही यह भी देखने की कोशिश कर रही है कि मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी के बीच दोस्ती है या नहीं. हालांकि, बिट्टू ने अपने दलील में यह बात कही है कि हमारे तरफ से तलवारें अनुष्ठान के लिए था. साथ ही उन्होंने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे लोग हथियारबंद कैसे थे.

‘केंद्रीय बलों की चार और कंपनी मांगी’

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर बुधवार को केंद्रीय बलों की चार और कंपनी मांगी तथा कहा कि आईआरबी (इंडियन रिजर्व बटालियन) की एक बटालियन भी नूंह में तैनात की जाएगी. खट्टर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के उस दावे से भी असहमत नजर आए, जिसमें चौटाला ने कहा है कि नूंह में धार्मिक शोभायात्रा के आयोजकों ने जिला प्रशासन को संभावित भीड़ की सही जानकारी नहीं दी थी.

Also Read: Haryana Nuh Violence: नूंह में बीती रात धार्मिक स्थल पर बमबाजी, इलाके की बढ़ाई गयी सुरक्षा
‘दो होम गार्ड सहित छह लोगों की मौत’

विश्व हिंदू परिषद की शोभायात्रा को रोकने की कोशिश को लेकर नूंह में भड़की हिंसा-जो पिछले दो दिनों में गुरुग्राम तक फैल गई- में दो होम गार्ड सहित छह लोगों की मौत हो गई है. शांति की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. खट्टर ने कहा कि नूंह में सोमवार को हुई हिंसा के बाद से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है और 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 90 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

दो युवकों की हत्या के सिलसिले में मामला दर्ज

मोनू मानेसर के बारे में पूछे जाने पर खट्टर ने कहा कि उस पर राजस्थान पुलिस ने मामला दर्ज किया है. खट्टर ने कहा कि हरियाणा सरकार मोनू मानेसर को पकड़ने के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करेगी. गोरक्षक मोनू मानेसर के खिलाफ राजस्थान पुलिस ने दो युवकों की हत्या के सिलसिले में मामला दर्ज किया था, जिनके झुलसे हुए शव फरवरी में हरियाणा के भिवानी जिले में पाए गए थे. खट्टर ने कहा, ‘राजस्थान पुलिस मोनू मानेसर की तलाश कर रही है. हमारे पास कोई जानकारी नहीं है कि वह अब कहां है. राजस्थान पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें