Morbi Bridge News:कांग्रेस ने की न्यायिक जांच की मांग, राहुल बोले- मैं घटना का राजनीतिकरण नहीं करना चाहता

Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी में ब्रिज टूटने के कारण करीब 134 लोगों की मौत की घटना पर कांग्रेस ने दुख जताते हुए कहा कि इस पूरे मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए.

By Samir Kumar | October 31, 2022 4:33 PM

Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी में ब्रिज टूटने के कारण 134 लोगों की मौत की घटना पर कांग्रेस ने दुख जताते हुए सोमवार को कहा कि इस पूरे मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए. वहीं, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे पार्टी सांसद राहुल गांधी ने मोरबी हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं घटना का राजनीतिकरण नहीं करना चाहता हूं. इधर, मोरबी घटना पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सिर्फ जांच से काम नहीं चलेगा, सरकार दोषियों को सजा दे.

मोरबी हादसे को लेकर तय होनी चाहिए जवाबदेही: खड़गे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोरबी हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस घटना को लेकर जवाबदेही तय होनी चाहिए, ताकि आगे ऐसी घटनाएं नहीं हों. मोरबी हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए खड़गे ने कहा कि यह जानकर अत्यंत दुःख हुआ है कि मृतकों में ज्यादातर बच्चे, महिला एवं बुजुर्ग थे.

लापता लोगों की जल्द से जल्द तलाश करें सरकार: कांग्रेस

कांग्रेस के अनुसार, मोरबी घटना की जानकारी मिलते ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने देर रात गुजरात प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से लगातार बात की और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें निर्देश दिया कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के अग्रिम संगठनों के लोग राहत कार्य में फौरन और हरसंभव मदद करें. मल्लिकार्जुटन खड़गे ने कहा कि गुजरात की सरकार से यह अपेक्षा है, वे घायलों के लिए तुरंत चिकित्सा का इंतजाम करें. साथ ही लापता लोगों की जल्द से जल्द तलाश करें. इसके अलावा, घायलों एवं मृतकों के परिवारों को उचित सहायता राशि भी प्रदान करें.

मोरबी हादसा: कांग्रेस ने की न्यायिक जांच की मांग

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोरबी हादसे की न्यायिक जांच की मांग करते हुए कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं है. परंतु, इस दुर्घटना की जवाबदेही जरूर तय होनी चाहिए, तभी भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सकेगा. उधर, तेलंगाना में पत्रकारों ने जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मोरबी हादसे के संबंध में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि वह इस दुखद घटना का राजनीतिकरण नहीं करेंगे. उल्लेखनीय है कि मोरबी में मच्छु नदी पर बना करीब एक सदी पुराना पुल रविवार की शाम टूट गया, जिससे 134 लोगों की मौत हो गई. इस पुल को 4 दिन पहले मरम्मत के बाद फिर से जनता के लिए खोला गया था. हादसे के समय पुल पर भारी भीड़ जमा हो गई थी.

Also Read: Morbi Bridge Collapse: मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 134 हुई, घटना स्थल पर जायेंगे पीएम मोदी

Next Article

Exit mobile version