देश के 6 राज्यों में अभी भी आ रहे हैं कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले, केंद्र ने भेजी एक्सपर्ट की टीम
नयी दिल्ली : केंद्र सरकार कोरोना संक्रमण (Coronavirus) को कम करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है और राज्यों को भी समय-समय पर सुझाव दे रही है. अभी भी छह राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना के दैनिक मामले ज्यादा आ रहे हैं. केरल में कोरोना के मामले 10 हजार से ज्यादा दर्ज किये जा रहे हैं. केरल सहित इन छह राज्यों में में केंद्र सरकार ने दो सदस्यीय विशेषज्ञ टीमों को कोरोनावायरस संक्रमण (Covid-19) पर काबू के लिए भेजा है.
नयी दिल्ली : केंद्र सरकार कोरोना संक्रमण (Coronavirus) को कम करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है और राज्यों को भी समय-समय पर सुझाव दे रही है. अभी भी छह राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना के दैनिक मामले ज्यादा आ रहे हैं. केरल में कोरोना के मामले 10 हजार से ज्यादा दर्ज किये जा रहे हैं. केरल सहित इन छह राज्यों में में केंद्र सरकार ने दो सदस्यीय विशेषज्ञ टीमों को कोरोनावायरस संक्रमण (Covid-19) पर काबू के लिए भेजा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है. मंत्रालय की ओर से बताया गया कि केंद्र ने आज केरल, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मणिपुर में बहु-अनुशासनात्मक टीमों की प्रतिनियुक्ति की है, जो इन राज्यों द्वारा रिपोर्ट किए जा रहे कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर किया गया है.
इन राज्यों में दो सदस्यीय उच्च स्तरीय टीम में एक चिकित्सक और एक सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल हैं. टीमें लक्षित कोविड प्रतिक्रिया और प्रबंधन के प्रयासों में राज्यों का समर्थन करेंगी, और महामारी से प्रभावी ढंग से निपटेंगी. मणिपुर की टीम का नेतृत्व डॉ एल स्वस्तीचरण, अतिरिक्त डीडीजी और निदेशक, आपातकालीन चिकित्सा प्रतिक्रिया ईएमआर करेंगे.
Also Read: कोरोना के डेल्टा वेरिएंट पर ज्यादा प्रभावी है इस वैक्सीन का सिंगल डोज, जॉनसन एंड जॉनसन का दावा
अरुणाचल प्रदेश के लिए टीम का नेतृत्व डॉ संजय साधुखान, प्रोफेसर, अखिल भारतीय स्वच्छता और सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान (AIIH & PH) करेंगे. त्रिपुरा के लिए डॉ आरएन सिन्हा, निदेशक-प्रोफेसर, (एआईआईएच और पीएच), केरल के लिए डॉ रुचि जैन, सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ, ओड़िशा के लिए डॉ ए डैन, सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ (एआईआईएच और पीएच), और छत्तीसगढ़ के लिए डॉ दिबाकर साहू, सहायक प्रोफेसर, एम्स रायपुर, टीम का नेतृत्व करेंगे.
टीमें तुरंत राज्यों का दौरा करेंगी और कोविड-19 प्रबंधन के समग्र कार्यान्वयन की निगरानी करेंगी. विशेष रूप से परीक्षण में, जिसमें निगरानी और नियंत्रण संचालन शामिल हैं. कोविड उपयुक्त व्यवहार और उसका प्रवर्तन, अस्पताल के बिस्तरों की उपलब्धता, एम्बुलेंस, वेंटिलेटर, मेडिकल ऑक्सीजन आदि सहित पर्याप्त रसद, और कोविड-19 टीकाकरण प्रगति पर सुझाव देंगे. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वे स्थिति की निगरानी करेंगे और उपचारात्मक कार्रवाई का सुझाव भी देंगे.
Posted By: Amlesh Nandan.