15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर भारत में जम रहा घना कोहरा, 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित, विमानों के बदले जा रहे रूट

कोहरे के कारण हुई कम विजिबिलिटी के कारण हवाई यातायात काफी प्रभावित हो रहा है. वहीं, कम दृश्यता के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दो विमानों को जयपुर भेजा गया. बीते कुछ दिनों से कोहरे के कारण दर्जनों उड़ानों को डायवर्ट किया गया है. कई विमानों के रूट बदले गए हैं.

पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. घने कोहरे के कारण जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सड़क, रेल और हवाई यातायात कोहरे के कारण पूरी तरह बाधित हो गये हैं. विजिबिलिटी कम होने कारण 100 से अधिक विमानें देर से उड़ान भर रही है. बीते तीन दिनों से उत्तर भारत के कई राज्यों में घने कोहरे के कारण 100 से ज्यादा विमानों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कई उड़ाने रद्द: मंगलवार को भी घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया था और कितनी विमानों को डायवर्ट किया गया था. जिस विमानों को डायवर्ट किया गया था उन्हें दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया. बता दें कम विजिबिलिटी होने के कारण हवाई यातायात काफी प्रभावित हो रहा है.  वहीं, कम दृश्यता के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दो विमानों को जयपुर भेजा गया. हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि बीते मंगलवार को स्पाइसजेट और इंडिगो के विमानों को जयपुर डायवर्ट किया गया.

कड़ाके की ठंड के साथ जम रहा है घना कोहरा: गौरतलब है कि पहाड़ों में जारी बर्फबारी के बीच पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा जम रहा है. दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत कई और राज्यों में घना कोहरा जम रहा है. जिस कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक अभी ठंड और कोहरे से राहत मिलने की संभावना कम है. जनवरी के महीने में दिल्ली में ठंड में इजाफा हो सकता है. वहीं कोहरे में थोड़ी राहत मिल सकती है.

पहाड़ों में हो सकती है बर्फबारी: गौरतलब है कि पश्चिम में विक्षोभ बना हुआ है जिस कारण पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 29 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश समेत अन्य पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. ऐसे में उत्तर भारत में पड़ रही ठंड में एक दो डिग्री की गिरावट आ सकती है. 

Also Read: पहाड़ों से लेकर मैदान तक शीतलहर, जम गया डल लेक, हांड कंपाती सर्दी से बेपटरी हुआ जनजीवन, देखें तस्वीरें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें