महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से मई में हुई 26,000 से ज्यादा मौतें, …जानें अन्य राज्यों कितने लोगों की गयी जान
Maharashtra, Corona infection, Death from corona : नयी दिल्ली : देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में पिछले 18 दिनों में कुल सक्रिय संक्रमितों में लगातार गिरावट आयी है. साथ ही कोरोना संक्रमण के कारण होनेवाली दैनिक मौतों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि, रविवार को यह आंकड़ा तीन हजार से अधिक रहा. पूरे देश में मई माह में 30 तारीख तक कुल 1,17,289 मौतें हुई हैं.
नयी दिल्ली : देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में पिछले 18 दिनों में कुल सक्रिय संक्रमितों में लगातार गिरावट आयी है. साथ ही कोरोना संक्रमण के कारण होनेवाली दैनिक मौतों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि, रविवार को यह आंकड़ा तीन हजार से अधिक रहा. पूरे देश में मई माह में 30 तारीख तक कुल 1,17,289 मौतें हुई हैं.
वहीं, अकेले महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण मई माह में 26 हजार से अधिक मौतें दर्ज की गयी हैं. जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में 30 अप्रैल तक सार्स कोव-2 संक्रमण के 46,02,472 मामलों में से 68,513 मौतें हुई थीं. वहीं, अप्रैल माह तक मृत्यु दर 1.49 फीसदी थी. जबकि, कुल सार्स कोव-2 से हुई 57,31,815 मामलों में 94,844 मौतें हुई हैं. इनमें केवल मई माह में ही 26,331 मौतें हुई हैं.
वहीं, कर्नाटक में कोरोना के मामलों में मई माह में 1-30 तारीख तक 10 लाख से अधिक मामले सामने आये. कर्नाटक में 30 अप्रैल तक कोरोना संक्रमण के 15,23,142 मामलों में से 15,523 मौतें दर्ज की गयी हैं. जबकि, मई माह में 30 तारीख तक मौत का आंकड़ा बढ़ कर 28,679 हो गया. मालूम हो कि कोरोना के मामले बढ़ कर 25,87,827 हो गये. यहां मई माह में कुल 13,156 मौतें हुई हैं.
कोरोना की दूसरी लहर में दिल्ली एक प्रमुख हॉटस्पॉट रहा है. 30 अप्रैल तक दिल्ली में 11,49,333 मामलों में 16,143 मौतें हुई हैं. वहीं, मई माह में 30 तारीख तक मौतों की संख्या बढ़ कर 24,151 हो गयी. यहां मई माह में 30 तारीख तक कुल मौतें 7992 हुई हैं. जबकि, कोरोना के कुल 2,76,259 मामले दर्ज किये गये हैं.
तमिलनाडु में 30 अप्रैल तक 11,66,756 मामलों में कुल 14,046 लोगों की मौतें हुई हैं. वहीं, मई माह में 30 तारीख तक कोरोना के कुल मामले बढ़ कर 20,68,580 हो गये. जबकि, मौतों की संख्या बढ़ कर 23,754 हो गयी. तमिलनाडु में मई माह में 30 तारीख तक कुल 9708 मौतें हुई हैं.
देश में कोरोना से होनेवाली सबसे ज्यादा मौतों वाले पांच राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में उत्तर प्रदेश शामिल है. यहां सिर्फ मई माह में 30 तारीख तक कुल 7,776 मौतें हुई हैं. इसके अलावा अन्य रेड जानेवाले राज्यों में पश्चिम बंगाल, पंजाब, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना शामिल हैं. इन राज्यों में 10 हजार से ज्यादा मौतें कोरोना से हुई है.