नयी दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में हर रोज नये रिकॉर्ड बन रहे हैं. 161 दिनों बाद रिकॉर्ड 62 हजार से अधिक दैनिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 62,258 नये कोरोना संक्रमित मिले. वहीं, 291 और लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गयी. वहीं, पिछले 24 घंटे में 30,386 कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य होकर घर लौटे. मालूम हो कि पिछले साल 16 अक्तूबर को 62,212 कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले सामने आये थे.
देश में अब तक कोरोना के कुल 1,19,08,910 मामले सामने आये. वहीं, 1,12,95,000 लोग कोरोना से स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 4,52,647 है. जबकि, अब तक 1,61,240 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक कुल 5,81,09,773 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.
इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों के आंकड़े के मुताबिक भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश हो गया है. वहीं, कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ्य होने के मामले में अमेरिका के बाद भारत दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. जबकि, कोरोना से मौत के मामले में भारत चौथे नंबर पर पहुंच गया है. अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और मैक्सिको तीसरे नंबर पर हैं. वहीं, कोरोना के सक्रिय मरीजों के मामले में भारत का दुनिया में छठा स्थान है.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 36,902 नये मामले सामने आये. वहीं, इस दौरान 112 लोगों की मौत हो गयी. जबकि, 17 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ्य होकर घर लौटे. मालूम हो कि एक दिन पहले महाराष्ट्र में 35,952 नये मामले सामने आये थे. वहीं, 111 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी.
इधर, उत्तर प्रदेश में अफ्रीका का स्ट्रेन मिलने की सूचना है. प्रदेश के आगरा से सात कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सैंपल जांच के लिए लखनऊ के केजीएमयू भेजा गया था. इनमें से तीन कोरोना संक्रमितों में तीन लोगों में कोरोना स्ट्रेन पाया गया है. वहीं, मथुरा के बरसाना निवासी में भी अफ्रीकी स्ट्रेन की पुष्टि हुई है. ब्रज क्षेत्र में पहली बार कोरोना के चार मरीजों में अफ्रीकी स्ट्रेन की पुष्टि हुई है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.