19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Morena Shoutout : मुरैना गोलीकांड की मास्टरमाइंड महिला गिरफ्तार, बेटे से लोगों पर चलवाई थी गोली

पिछले शुक्रवार को मुरैना के लेपा गांव में एक ही परिवार के आठ लोगों को गोली मारी गई थी. इस गोलीकांड में छह लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि तीन महिलाओं की अस्पताल में मौत हुई थी.

मुरैना : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के लेपा गांव में पिछले शुक्रवार को आपसी रंजिश और जमीन विवाद को लेकर आठ लोगों को गोली मारी गई थी, जिसमें से करीब छह लोगों की मौत हो गई. इस गोलीकांड की मास्टरमाइंड महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि इसी महिला ने अपने बेटे से आठ लोगों पर गोलियां चलवाई थी. वह अपने बेटे को बता रही थी कि किस-किस को गोली मारनी है. इस महिला पर पुलिस की ओर से 10 हजार रुपये का इनाम रखा गया था.

शुक्रवार को हुआ था गोलीकांड

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले शुक्रवार को मुरैना के लेपा गांव में एक ही परिवार के आठ लोगों को गोली मारी गई थी. इस गोलीकांड में छह लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि तीन महिलाओं की अस्पताल में मौत हुई थी. इस गोलीकांड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने बेटे को हाथ के इशारे से लोगों को गोली मारने के लिए उकसा रही है.

मां के इशारे पर लोगों को चुन-चुनकर गोली मार रहा था बेटा

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस गोलीकांड में लोगों पर गोलियां चलाने वाले युवक का नाम अजीत है और जो महिला अपने हाथ से लोगों को गोली मारने का इशारा कर रही थी, उस महिला का नाम पुष्पा है. पुष्पा अजीत के पास ही हरी साड़ी पहनकर खड़ी है और अपने बेटे को बता रही थी कि किसे गोली मारनी है. बेटा अजीत मां पुष्पा के इशारे पर चुन-चुनकर लोगों को गोली मार रहा था. पुलिस ने इस मामले में कुल नौ लोगों को आरोपी बनाया था. इन आरोपियों में धीरज सिंह और रज्जो देवी नामक आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था.

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बढ़ी इनामी रकम

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राय सिंह नरवरिया ने मीडिया को बताया कि इस गोलीकांड में फरार चल रहे अन्य सभी आरोपियों पर पुलिस की ओर से 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. आरोपी महिला पुष्पा देवी पर भी 10 हजार रुपये का इनाम था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से इनाम की राशि बढ़ाकर 30-30 हजार रुपये कर दिया गया है.

क्या है पूरा मामला

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के लेपा गांव में वर्ष 2013 में धीर सिंह और गजेंद्र सिंह के परिवार के बीच एक जगह पर कचरा डालने को लेकर झगड़ा हुआ था. यह इतना बढ़ गया कि गजेंद्र सिंह की ओर से धीर सिंह के परिवार के सोबरन और वीरभान नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद गजेंद्र सिंह अपने बेटे वीरेंद्र समेत पूरे परिवार के साथ गांव छोड़कर अहमदाबाद चला गया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी वीरेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया था. यह मामला अदालत में चला.

Also Read: MP News: पुरानी रंजिश में मुरैना में खूनी खेल, 6 लोगों की गोली मारकर हत्या, वीडियो वायरल

करीब 18 महीने तक जेल की सजा काटने के बाद वीरेंद्र रिहा हो गया. गजेंद्र ने धीर सिंह के परिवार से समझौता करने की पेशकश की. इसके बाद दोनों परिवार में समझौता भी हो गया. समझौते के बाद गजेंद्र और वीरेंद्र परिवार के साथ पिछले शुक्रवार को गांव पहुंचे. तभी धीर सिंह के परिवार के सदस्यों ने गजेंद्र और उनके परिजनों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. इसी दौरान महिला ने एक-एक को गोली मारने का इशारा किया और उसका बेटा चुन-चुनकर गोली मार रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें