Today NewsWrap : पढ़ें, सोमवार सुबह की बड़ी खबरें
Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (6 सितंबर, सोमवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें जिसपर हमारी नजर रहेगी.
Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (6 सितंबर, सोमवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक आज दिल्ली में ED के सामने पेश होंगे.
-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत मुंबई में मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ मुलाकात करेंगे.
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के लोगों से संवाद करेंगे, यहां 100% वयस्क आबादी को वैक्सीन लग चुका है.
-झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र : 5000 करोड़ का अनुपूरक बजट किया जायेगा पेश
-बॉडीगार्ड मौत मामले में शुभेंदु अधिकारी को CID का नोटिस, आज बुलाया
-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
वैशाली में आरोपित को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर हमला, थानाध्यक्ष सहित दो दर्जन घायल, छह गंभीर
महुआ थाने के बदनपुर मिल्की गांव में शनिवार की रात मारपीट के आरोपित को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर आरोपित के परिजन व ग्रामीणों ने लाठी-डंडा, ईंट-पत्थर व तलवार-भाले से हमला बोल दिया. विस्तृत खबर
पंजशीर की जंग में मारे गये रेजिस्टेंस फ्रंट के प्रवक्ता फहीम दशती, तालिबान लड़ाकों के साथ संघर्ष जारी
पंजशीर में चल रही लड़ाई के दौरान अफगानिस्तान (Afghanistan) के रेजिस्टेंस फोर्स (अहमद मसूद का गुट) के एक प्रवक्ता की मौत हो गयी. तालिबान ने कहा कि उसकी सेना ने अपनी प्रांतीय राजधानी में प्रवेश किया था. विस्तृत खबर
झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र : 5000 करोड़ का अनुपूरक बजट किया जायेगा पेश, इन मुद्दों पर होगी विशेष चर्चा
मॉनसून सत्र के दूसरे दिन, सोमवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा. राज्य सरकार सदन में 5000 करोड़ रुपये के आसपास का अनुपूरक बजट पेश कर सकती है. वित्तीय वर्ष 2021-2022 का यह पहला अनुपूरक बजट होगा. अगले दिन सात सितंबर को अनुपूरक पर विशेष चर्चा होगी. सोमवार को ही दूसरी पाली में महंगाई व रोजगार पर विशेष चर्चा भी होगी. विस्तृत खबर
Daily Weather Alert: आपके शहर में मानसून की स्थिति क्या है? देखिए मौसम अपडेट
Weather Today 6 September: देश के कई राज्यों में मानसून की बारिश हो रही है. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, हरियाणा में हो रही बारिश जारी रहने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक सितंबर की शुरुआती सप्ताह में मूसलाधार होती रहेगी. अभी कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा में बारिश होती रहेगी. विस्तृत खबर
झारखंड में विवि शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, लेकिन नहीं मिलेगा विषयवार आरक्षण का लाभ
राज्य सरकार ने विवि शिक्षक नियुक्ति में विवि को यूनिट मानकर या फिर विषयवार यूनिट मानकर रोस्टर बनाने का प्रस्ताव तैयार नहीं किया है. मुख्यमंत्री ने कार्मिक विभाग को प्रस्ताव लौटाने अौर न ही विषय को यूनिट मानते हुए रोस्टर तैयार करने का कोई निर्देश दिया है.विस्तृत खबर
Kisan Mahapanchayat: मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत के बहाने राहुल और प्रियंका गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना
कृषि कानूनों (Farm Laws 2020) के खिलाफ राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) की अगुवाई में चल रहे किसान आंदोलन को कांग्रेस ने हवा देना शुरू कर दिया है. मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत ने किसान महापंचायत (Muzaffarnagar Kisan Mahapanchayat) का आयोजन किया, तो कांग्रेस (Congress) के दो शीर्ष नेताओं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने ट्वीट करके केंद्र सरकार पर निशाना साधा. विस्तृत खबर
Jharkhand News: दोस्तों संग घूमने आयी खूंटी के पेरवांघाघ फॉल में जमशेदपुर की युवती बही, तलाश जारी
झारखंड के खूंटी जिला अंतर्गत तोरपा प्रखंड स्थित पेरवांघाघ जलप्रपात में दोस्ताेें के साथ घूमने आयी एक युवती गरिमा टोपनो (25 वर्ष) बह गयी है. वह जमशेदपुर की रहने वाली थी और वर्तमान में रांची में काम करती थी और झारखंड जनाधिकार महासभा और वुमेंस एंड जेंडर रिसोर्स सेंटर से जुड़ी थी. विस्तृत खबर
भवानीपुर में ‘खेला होबे’, हॉटसीट से ममता TMC उम्मीदवार, जंगीपुर और शमशेरगंज के कैंडिडेट का भी ऐलान
पश्चिम बंगाल में उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भवानीपुर सीट से टीएमसी सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी के लड़ने का रास्ता साफ हो गया है. भवानीपुर विधानसभा सीट से सीएम ममता बनर्जी चुनाव लड़ेंगी. इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस ने जंगीपुर से जाकिर होसैन और शमशेरगंज से अमीरूल इस्लाम को प्रत्याशी बनाया है. विस्तृत खबर
Today Rashifal: सिंह और कन्या राशि वाले कार्यक्षेत्र के विवाद से रहें दूर,जाने कैसा बीतने वाला है आज की दिन
कार्यक्षेत्र में आज का समय मिलाजुला साबित रहेगा. व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा परंतु आपके मन में किसी बात को लेकर चिंता लगी रहेगी. किसी करीबी व्यक्ति का ट्रांसफर हो सकता है. आप अचानक किसी यात्रा पर जा सकते हैं. विस्तृत खबर
UN के मानवाधिकार से जुड़े मामलों के अंडर सेक्रेटरी से मिला तालिबान नेता मुल्ला बरादर, मार्टिन ग्रिफिथ्स बोले..
अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा जमाने वाले तालिबान के सामने अभी भी कई चुनौतियों है. सरकार बनाने को लेकर तमाम बातचीत का कोई नतीजा निकलता नहीं दिख रहा है. इस बीच, रविवार को काबुल में संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार से जुड़े मामलों के अंडर सेक्रटरी मार्टिन ग्रिफिथ्स से तालिबान का टॉप लीडर मुल्ला बरादर ने मुलाकात की है. टोलो न्यूज के मुताबिक, मार्टिन ग्रिफिथ्स ने कहा है कि वह अफगानिस्तान को सहयोग और समर्थन करना जारी रखेंगे. विस्तृत खबर
IND vs ENG 4th Test: चौथे दिन का खेल समाप्त, इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 291 रन- ENG 77/0
IND vs ENG 4th Test day 4 : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ओवल के ग्राउंड पर खेला जा रहा है. चौथे दिन भारत दूसरी पारी में 466 रन ऑल आउट हो गयी. इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाये 77 रन बना लिया. विस्तृत खबर
किसान महापंचायत पर चढ़ा चुनाव का रंग, राकेश टिकैत बीजेपी पर बरसे, संजीव बाल्यान बोले- राजनीति में आपका स्वागत
संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukta Kisan Morcha) की ओर से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में आयोजित किसान महापंचायत में साफ कर दिया गया कि किसान संगठनों के प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ प्रचार करेंगे. विस्तृत खबर
Bigg Boss OTT: मिलिंद गाबा और अक्षरा सिंह हुए घर से बेघर, मेकर्स पर जमकर भड़के फैंस
करण जौहर का बिग बॉस ओटीटी लगातार किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोर रहा है. दिन की शुरुआत निशांत और मूस जटाना के फनी मूमेंट और प्रतीक नेहा की कोड लैंग्वेज में बोलने के प्यारे अंदाज से हुई. विस्तृत खबर
बॉडीगार्ड मौत मामले में शुभेंदु अधिकारी को CID का नोटिस, 6 सितंबर को बुलाया, नेता प्रतिपक्ष का जाने से इंकार?
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी को सीआईडी ने बॉडीगार्ड शुभब्रत चक्रवर्ती की मौत मामले में सोमवार को तलब किया है. इसके अलावा शुभेंदु अधिकारी के ड्राइवर शंभु मैती और उनके करीबी संजीव शुक्ला को भी 7 सितंबर को मौजूद होने का आदेश मिला है. विस्तृत खबर