Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (27 सितंबर, सोमवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-किसानों का आज भारत बंद का ऐलान
-जम्मू-कश्मीर में आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कई हाईवे प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन लॉन्च करेंगे
-गोवा में आज कांग्रेस नेता लुइजिन्हो फेलेरो प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. TMC में शामिल होने पर चर्चा
संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को यानी आज 10 घंटे के भारत बंद का आह्वान किया है. यह बंद कृषि कानूनों के एक वर्ष पूरा होने पर विरोध स्वरूप आयोजित किया जा रहा है. पिछले साल सितंबर महीने में ही संसद ने तीनों कृषि कानूनों को पास किया था और 27 सितंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीनों कृषि कानूनों को मंजूरी दी थी. विस्तृत खबर
राज्य के दक्षिणी (पूर्वी सिंहभूम, प सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसांवा) तथा मध्य क्षेत्र (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़) में 29 और 30 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है. ऐसा बंगाल की खाड़ी में आ रहे तूफान गुलाब की वजह से हो रहा है. गुलाब तूफान का असर ओड़िशा में दिखने लगा. गोपालपुर में तूफान टकराया और बारिश शुरू हो गयी है. विस्तृत खबर
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ प्रदेश से सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर जातीय आधारित जनगणना की मांग रखी. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में श्री शाह के निवास स्थान पर प्रदेश के नेताओं ने मुलाकात कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. विस्तृत खबर
IPL 2021 MI vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस पर 54 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज की. आरसीबी के लक्ष्य 166 रन का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की पूरी टीम 18.1 ओवर में केवल 111 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. मुंबई इंडियंस की यह लगातार तीसरी हार थी, जबकि विराट कोहली की सेना ने लगातार दूसरी हार के बाद जीत का स्वाद चखा. विस्तृत खबर
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले रविवार को योगी सरकार का कैबिनेट विस्तार हुआ. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले जितिन प्रसाद ने सबसे मंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 6 और नेताओं ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली. इसमें एक कैबिनेट और 6 राज्यमंत्री हैं. विस्तृत खबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन के निर्माण स्थल का अचानक दौरा किया. पीएम नरेंद्र मोदी रात करीब 8.45 बजे नई दिल्ली स्थित नए संसद भवन के निर्माण स्थल पहुंचे थे. सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत बन रही नई संसद की कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचकर उन्होंने लगभग एक घंटा बिताया और नए संसद भवन के निर्माण की स्थिति का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया. इस दौरान पीएम मोदी सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते सिर पर हेलमेट पहना हुए थे. विस्तृत खबर
पटना जिले में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन बड़े सरकारी अस्पतालों में प्रतिदिन डेंगू की मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मगर, इस बार अभी तक डेंगू को लेकर थोड़ी राहत की खबर है. विस्तृत खबर
आज का दिन भावुकता में बीतेगा. चीजों को लेकर संवेदनशील रवैया रखेंगे. कोई बात होगी जो मन ही मन परेशान करेगी. ऐसे में किसी मित्र के द्वारा सहयोग प्राप्त होगा और घरवालों का भी पूरा साथ मिलेगा. बैक से लेनदेन नही करे भरपूर ऊर्जा रहेगा. विस्तृत खबर
पंजाब में रविवार को चरणजीत सिंह चन्नी सरकार के कैबिनेट का विस्तार हुआ है. रविवार को कुल 15 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की. इसमें कई नए मंत्रियों को शामिल किया गया है. कांग्रेस विधायक अपने परिवार के सदस्यों के साथ नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में चंडीगढ़ के राजभवन पहुंचे. सबसे पहले पहले ब्रह्म मोहिंद्रा ने शपथ ली. वे छह बार विधायक रहे हैं. विस्तृत खबर
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार एक छलावा है. साढ़े चार साल जिनका हक मारा, आज उनको प्रतिनिधित्व देने का नाटक रचा जा रहा है. अखिलेश यादव ने कहा कि जब तक नये मंत्रियों के नामों की पट्टी का रंग सूखेगा, तब तक तो 2022 चुनाव की आचार संहिता लागू हो जाएगी. भाजपाई नाटक का समापन अंक शुरू हो गया है. विस्तृत खबर