सीडीएस बिपिन रावत समेत सभी 13 लोगों का पार्थिव शरीर आज आएगा दिल्ली, संसद में 12 बजे संबोधित करेंगे राजनाथ सिंह
तमिलनाडु में कुन्नूर के नजदीक बुधवार को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सेना के दूसरे 11 अधिकारी शहीद हो गए.
नई दिल्ली : तमिलनाडु के नीलगिरी की पहाड़ियों में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत समेत सेना के सभी 13 लोगों का पार्थिव शरीर आज दिल्ली लाया जाएगा. इस हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के करीब 14 लोग सवार थे. इसके साथ ही, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज गुरुवार को 11.15 मिनट पर लोकसभा और 12 बजे राज्यसभा में संबोधित करेंगे. वहीं, इस हादसे की वजह से कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है.
बता दें कि तमिलनाडु में कुन्नूर के नजदीक बुधवार को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सेना के दूसरे 11 अधिकारी शहीद हो गए. भारतीय वायुसेना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में जिंदा बचे एकमात्र व्यक्ति ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का फिलहाल वेलिंगटन स्थित सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बुधवार सुबह 8:47 बजे पालम एयरबेस वेलिंगटन के लिए हुए थे रवाना
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीडीएस बिपिन रावत सुबह 8:47 बजे पालम एयरबेस से भारतीय वायुसेना के एम्बरर विमान से रवाना हुए थे और सुबह 11:34 बजे सुलुर एयरबेस पर पहुंचे. सुलुर से उन्होंने एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर से करीब 11:48 बजे वेलिंगटन के लिए उड़ान भरी. सूत्रों ने बताया कि हेलीकॉप्टर दोपहर 12:22 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ. सीडीएस को वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में लेक्चर देना था.
आज शाम दिल्ली पहुंचेगा पार्थिव शरीर
अधिकारियों ने बताया कि जनरल रावत और उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर गुरुवार शाम दिल्ली पहुंचने की संभावना है तथा उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को दिल्ली कैंट में होगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अत्यंत दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य की अचानक मौत से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है.
वायुसेना ने दिए जांच के आदेश
वायुसेना ने बताया कि एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर में सीडीएस और नौ अन्य यात्री तथा चालक दल के चार सदस्य सवार थे. यह हेलीकॉप्टर दोपहर दो बजे के करीब कुन्नूर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वायुसेना ने कहा कि दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जनरल रावत तीनों सेनाओं के महत्वाकांक्षी आधुनिकीकरण की योजना को लागू करने का काम देख रहे थे, ताकि सशस्त्र बलों में समन्वय बनाया जा सके और उनकी लड़ाकू क्षमता को बढ़ाया जा सके.
Also Read: जनरल बिपिन रावत के निधन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया दुख, ट्वीट कर लिखा- आपकी सेवा के लिए आभारी हैं…
2016 से 2019 तक थल सेना के प्रमुख रहे बिपिन रावत
सीडीएस जनरल बिपिन रावत 17 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक भारतीय थल सेना के प्रमुख थे. उन्हें 31 दिसंबर 2019 को प्रमुख रक्षा अध्यक्ष नियुक्त किया गया. जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य के निधन पर थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और सेना के अन्य अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया. सेना ने ट्वीट किया कि जनरल बिपिन रावत का ओजस्वी एवं प्रेरणादायक नेतृत्व हमेशा हमारी यादों में रहेगा. भारतीय सेना उनके अमूल्य योगदान के लिए हमेशा ऋणी रहेगी.