गोवा का डाबोलिम हवाईअड्डा नहीं होगा बंद, नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह ने अफवाहों को किया खारिज

गोवा में चल रहे कंपनी एविएशन सेफ्टी ऑफिसर (सीएनएसओ) सम्मेलन के दौरान जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने कहा कि नया हवाई अड्डा एक या दो महीने में चालू हो जाएगा.

By KumarVishwat Sen | November 2, 2022 4:32 PM

पणजी : केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने बुधवार को यह स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल गोवा हवाई अड्डा बंद करने की केंद्र सरकार की कोई योजना नहीं है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि गोवा हवाई अड्डे को बंद करने का केंद्र सरकार का कोई इरादा नहीं है. मैं यहां स्पष्ट करने के लिए हूं कि सरकार गोवा में नया हवाईअड्डा बनने के बाद पुराने डाबोलिम हवाईअड्डे को बंद नहीं करेगी.

एक-दो महीने में चालू हो जाएगा नया हवाई अड्डा

गोवा में चल रहे कंपनी एविएशन सेफ्टी ऑफिसर (सीएनएसओ) सम्मेलन के दौरान जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने कहा कि नया हवाई अड्डा एक या दो महीने में चालू हो जाएगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी इंडिया (एएआई) की ओर से गोवा में तीन दिवसीय सीएनएसओ सम्मेलन आयोजित किया गया है. इस तीन दिवसीय सीएनएसओ सम्मेलन की थीम थिंक ग्लोबल, कोलैबोरेट रीजनल, एक्म्प्लिश लोकल है.

गोवा में होंगे दो-दो हवाई अड्डे

वीके सिंह ने आगे स्पष्ट किया कि यह एक निराधार अफवाह है. हम बहुत स्पष्ट हैं कि 2010 में कैबिनेट में एक निर्णय लिया गया था, जिसे सभी ने स्वीकार किया था कि गोवा में दो हवाई अड्डे होंगे, जो समानांतर चलेंगे. इसलिए डाबोलिम हवाई अड्डे को बंद करने का फिलहाल कोई सवाल ही नहीं है.

गोवा में बन रहा नया हवाई अड्डा

गोवा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा एक निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा है, जो उत्तरी गोवा जिले के पेरनेम तालुका के मोपा में बनाया जा रहा है. हवाई अड्डे को वर्तमान में जीएमआर गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड द्वारा लगभग 3,000 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है.

Also Read: दरभंगा हवाई अड्डा से पहली बार तीन विमानों ने मुंबई रूट पर भरी उड़ान, इस दिन तक उड़ेगा अतिरिक्त विमान
नए हवाई अड्डे का हो गया है सफल परीक्षण

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने भरोसा जताते हुए कहा कि नए हवाई अड्डे से राज्य में पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा और सरकार दोनों हवाई अड्डों को समान गति और जुनून से चलाएगी. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सितंबर में गोवा के मोपा अंतरराष्ट्रीय ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे पर पहली उड़ान के संचालन के बारे में लोगों को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के संचालन के बारे में बताया. डीजीसीए ने मोपा हवाई अड्डे के रनवे पर मुंबई से इंडिगो की एक वाणिज्यिक उड़ान का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था.

Next Article

Exit mobile version