6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में इस साल 180 आतंकी ढेर, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दी जानकारी

Jammu Kashmir News: गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को बताया कि नवंबर, 2022 तक जम्मू-कश्मीर में 123 आतंकवादी घटनाएं हुईं. इनमें सुरक्षा बलों के 31 जवानों ने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाई.

Jammu Kashmir News: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को बताया कि नवंबर, 2022 तक सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर में 180 आतंकवादी मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि इस वर्ष जम्मू-कश्मीर में 123 आतंकवादी घटनाएं हुईं. इनमें सुरक्षा बलों के 31 जवानों ने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाई. जबकि, 31 नागरिकों ने भी अपनी जान गंवाई.

कश्मीर में पत्रकारों को आतंकी ब्लॉग से मिली धमकी

इसके साथ ही गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज राज्यसभा में कहा कि श्रीनगर में लोकल न्यूज पेपर के लिए काम करने वाले 8 पत्रकारों को आतंकी ब्लॉग कश्मीर फाइट के माध्यम से धमकी मिली है. नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में जानकारी देते हुए कहा कि चार मीडियाकर्मियों ने कथित तौर पर इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने वाले मीडियाकर्मी राइजिंग कश्मीर मीडिया हाउस से ताल्लुक रखते हैं. इस संबंध में श्रीनगर के शेरगाड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया है.

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति में हुआ सुधार

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार की नीति आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने यानि जीरो टालरेंस की रही है और जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति में काफी सुधार हुआ है. नित्यानंद राय ने कहा कि सरकार ने आतंकवादी खतरे व हमले से मीडिया कर्मियों सहित लोगों के जीवन की रक्षा के लिए कई कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि सक्रिय सुरक्षा व्यवस्था की गई है जिसके तहत पुलिस, सेना व अन्य सुरक्षाकर्मी पूरे जम्मू और कश्मीर में तैनात रहते हैं, ताकि आतंकवादियों या उनके आकाओं की ओर से किसी भी खतरे व प्रयास को विफल किया जा सके.

Also Read: Supreme Court Mobile App: सुप्रीम कोर्ट का मोबाइल ऐप 2.0 लॉन्च, रियल टाइम में देख सकेंगे कार्यवाही

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें