Loading election data...

मॉस्को-गोवा फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, उज्बेकिस्तान डायवर्ट, विमान में 238 यात्री सवार

मॉस्को से गोवा आ रहे एक विमान को बम की धमकी के बाद शनिवार तड़के उज्बेकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया. डाबोलिम हवाई अड्डे के निदेशक को देर रात करीब साढ़े 12 बजे एक ईमेल मिला था, जिसमें विमान में बम होने का जिक्र किया गया था.

By Pritish Sahay | January 21, 2023 11:59 AM

रूस की राजधानी मॉस्को से 240 यात्रियों को लेकर गोवा आ रहे एक विमान को बम की धमकी के बाद शनिवार को उज्बेकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अजुर एअर की ओर से संचालित उड़ान संख्या AZV 2463 को अहले सुबह करीब सवा चार बजे दक्षिण गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर उतरना था, लेकिन इसके भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही इसे उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया.

अधिकारियों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, डाबोलिम हवाई अड्डे के निदेशक को देर रात करीब साढ़े 12 बजे एक ईमेल मिला था, जिसमें विमान में बम होने का जिक्र किया गया था. इसके बाद, विमान को उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया. गौरतलब है कि यह घटना मॉस्को से गोवा जा रही एक उड़ान को बम की धमकी के बाद गुजरात के जामनगर हवाईअड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारे जाने के करीब दो सप्ताह बाद हुआ है.

पहले भी मिली थी विमान में बम होने की धमकी: गौरतलब है कि इससे पहले भी मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट में बम की खबर मिली थी. जिसके बाद विमान को गुजरात के जामनगर में आपात स्थिति में उतारा गया था. उस समय भी गोवा एटीसी को ईमेल के जरिये बम की धमकी मिली थी. आपातकाल के लिए विमान को गुजरात के जामनगर में डायवर्ट किया गया था. हालांकि जांच में बम होने की बात अफवाह निकली. बता दें, विमान में 244 यात्री सवार थे.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: PM Kisan Yojana: रकम पाने का आखिरी मौका! नहीं कराया ये दो काम तो अटक सकता है 13 वीं किस्त का पैसा

Next Article

Exit mobile version