कोरोना के खिलाफ भारत में दुनिया का सबसे प्रभावी अभियान, बोले राष्ट्रपति कोविंद- पीएम मोदी ने किया सफल संचालन
राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों और उप राज्यपालों का 51वां सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया. सम्मेलन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हिस्सा लिया.
राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों और उप राज्यपालों का 51वां सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया. सम्मेलन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हिस्सा लिया.
सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश ने कोरोना महामारी का सामना किया. भारत का कोरोना के खिलाफ अभियान विश्व का सबसे व्यापक और प्रभावी अभियान है. राष्ट्रपति ने कहा कि, हमारे सभी कोरोना योद्धाओं ने असाधारण त्याग और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का पालन किया.
कोविड महामारी का सामना करने में विश्व का सबसे व्यापक और प्रभावी अभियान भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाया गया। हमारे सभी कोरोना योद्धाओं ने असाधारण त्याग और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाह किया: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद https://t.co/kO9pBrjDC5 pic.twitter.com/d65Xc1cmtf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2021
बता दें, राज्यपालों, उपराज्यपालों का राष्ट्रपति भवन में सम्मेलन एक परंपरा है, जो 1949 से चली आ रही है. राज्यपालों, उपराज्यपालों का पहला सम्मेलन 1949 में राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया था. उस समय सम्मेलन की अध्यक्षता भारत के अंतिम गवर्नर-जनरल सी राजगोपालाचारी ने की थी.