West Bengal News : बेटे के जन्मदिन पर फांसी पर झूलती मिली मां, कुछ देर पहले पति से हुआ था झगड़ा

West Bengal News : पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से एक दर्दनाक खबर आ रही है. यहां एक महिला का शव फंदे से झूलता हुआ मिला. पति पर जिंदा लटकाने का आरोप लगा है.

By Amitabh Kumar | December 16, 2024 1:31 PM
an image

West Bengal News : दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाना अंतर्गत कलीगंज इलाके में एक महिला का फंदे से झूलता शव बरामद किया गया. परिजन महिला को विधाननगर महकमा अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसके मृत होने की पुष्टि की. शनिवार को मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने मृतका के पति रणबीर सिकदर को हिरासत में लिया. बताया जाता है कि वह एक नर्सिंग होम का मालिक है. उल्लेखनीय है कि बुदबुद निवासी आशीष दे की पुत्री रिंकी की शादी 17 वर्ष पहले दुर्गापुर के कलीगंज स्थित टेटिकोला इलाका निवासी रणबीर सिकदर के साथ हुई थी. उनका एक बेटा भी है. रणबीर का इलाके में नर्सिंग होम है.

शुक्रवार को रणबीर के पुत्र व ससुर का जन्मदिन एक ही दिन होने के कारण पार्टी रखी गयी थी. मौके पर रिंकी के पिता आशीष डे भी आये हुए थे. जन्मदिन की पार्टी होने के बाद सभी अपने कमरे में चले गये थे. देर रात रणबीर का पुत्र शोर मचाते हुए घर के निचले तल्ले में आया. इसके बाद रिंकी के पिता व रणबीर के घरवाले ऊपर कमरे में गये, जहां कमरे में रिंकी पंखे से दुपट्टे से फंदा लगा कर झूल रही थी. परिवार वालों ने रिंकी को उतार कर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि दामाद रणबीर ने बेटी की हत्या कर उसे फंदे से लटका दिया है.

पति पत्नी के बीच हुआ था झगड़ा

घटना की लिखित शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. मृतक के परिवारवालों की मांग है कि पुलिस को इस मामले की निष्पक्ष जांच कर पति को कड़ी सजा देनी चाहिए. शिकायत के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. मृतका की बहन पिंकी ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही रणबीर अपनी पत्नी पर शारीरिक और मानसिक रूप से अत्याचार किया करता था. रणबीर अपनी पत्नी पर काफी संदेह करता था, जिससे वह अक्सर परेशान रहती थी. शुक्रवार को जन्मदिन के समारोह के बाद पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. उसने आरोप लगाया कि रणवीर ने अपनी पत्नी रिंकी की हत्या कर उसे फंदे से लटका दिया है.

Read Also : Bengaluru Suicide Case: 2021 से शुरू हुआ था अतुल सुभाष और निकिता का विवाद, पिता ने बताई सच्चाई, कहा- वो बढ़ाते गये डिमांड

पति रणबीर सिकदर हिरासत में

इस बारे में थाना प्रभारी नसरीन सुल्ताना ने कहा कि प्रथम जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा. वहीं, मायके वालों की शिकायत पर पति रणबीर सिकदर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.

Exit mobile version