Mother of Six Children Absconded With Beggar: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक अजीब मामला सामने आया है, जहां 6 बच्चों की मां को एक भिखारी से प्यार हो गया. यह भिखारी रोज महिला के घर भीख मांगने आता था और यह मुलाकातों का सिलसिला धीरे-धीरे एक प्यार में बदल गया. अंत में, महिला अपने बच्चों और पति को छोड़कर भिखारी के साथ फरार हो गई.
यह घटना हरदोई जिले के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र की है, जहां पीड़ित पति राजू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि उसकी पत्नी को भिखारी ने बहला-फुसलाकर अपने साथ भागने के लिए उकसाया. भिखारी का नाम नन्हे पंडित है और वह हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला खिड़कियां का रहने वाला है. पति ने बताया कि उसकी पत्नी किसी काम से घर से बाहर गई थी, लेकिन फिर वह वापस नहीं आई और घर में रखे पैसे भी अपने साथ ले गई, जो उसने भैंस और मिट्टी बेचकर इकट्ठे किए थे.
राजू ने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. हरपालपुर थाना इंचार्ज ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: क्या सच हो रही पैगंबर मोहम्मद की कयामत की भविष्यवाणी? सऊदी अरब में भारी बारिश और बाढ़ का कहर
इसे भी पढ़ें: दिल्ली मुख्यमंत्री का बंगला दिखाने मीडिया को लेकर पहुंचे संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज, पुलिस से हुई नोकझोंक
इसे भी पढ़ें: समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल, जानें पूरा मामला
इसे भी पढ़ें: क्या कनाडा बनेगा अमेरिका का 51वां राज्य? जस्टिन ट्रूडो ने दिया साफ जवाब