MP News घर में अगर बच्चे हो तो उन्हें ऐसी चीजों से दूर रखने का प्रयास करना चाहिए, जिसे वे अगर गलती से निगल जाए तो उसकी जान खतरे में पड़ जाए. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है. जहां दो साल की एक बच्ची के लंग्स में स्प्रिंग मिली. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दो साल की यह बच्ची एक महीने से खांसी व जुकाम से पीड़ित थी.
इंदौर स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग की एचओडी डॉ़ यामिनी गुप्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची के खांसी-जुकाम से पीड़ित पाए जाने की शिकायत पर एक्स-रे में उसके फेफड़ों में एक स्प्रिंग पाया गया. जिसे उसने गलती से निगल लिया था. डॉक्टर यामिनी गुप्ता का कहना है कि हमने एक ऑपरेशन में इसे सफलतापूर्वक हटा दिया है.
MP | A 2-yr-old girl child was suffering from cough & cold for a month. In an X-ray, a spring was found in her lungs that she accidentally swallowed. We successfully removed it in an operation: Dr Yamini Gupta (ENT, HOD, Mahatma Gandhi Memorial Medical College, Indore (27.09) pic.twitter.com/mUFn4IzH0h
— ANI (@ANI) September 28, 2021
हाल ही में ऐसा ही एक मामला दमोह में सामने आया था. जहां डॉक्टरों की टीम ने तीन वर्षीय मासूम के गले में फसा पांच रुपये का सिक्का ऑपरेशन कर बाहर निकाला गया. बताया गया कि तीन वर्षीय मासूम ने चार दिन पहले पांच रुपये का सिक्का निगल लिया था. जब बच्चे की हालत नाजुक हुई तो परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में डाक्टर्स ने सर्जरी कर मासूम के गले में फंसा सिक्का निकाल दिया. मासूम के पिता ने बताया कि बेटे ने खेलते समय पांच का सिक्का निगल लिया. कु छ देर बाद जब उसे तकलीफ हुई तो उसने घर के लोगों को बताया.
Also Read: नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर बोले पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी- जानकारी नहीं, नाराज हैं तो बात करेंगे