MP News : मध्यप्रदेश के राजगढ़ में ट्रैक्टर पलटने से 13 की मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुख

MP News : मध्यप्रदेश के राजगढ़ में ट्रैक्टर पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर दुख जताया है. जानें प्रशासन की ओर से क्या दी गई जानकारी

By Amitabh Kumar | June 3, 2024 8:12 AM
an image

MP News : मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के पिपलोदी में रविवार देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गयी जिसपर राष्ट्रपति ने दुख व्यक्त किया है. हादसे में 15 अन्य घायल भी हुए हैं जिनका इलाज जारी है. राजगढ़ के जिलाधिकारी हर्ष दीक्षित ने हादसे को लेकर बताया कि घायलों में से 13 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो लोगों को सिर और छाती पर चोट लगने की वजह से बेहतर इलाज के लिए भोपाल भेजा गया है.

राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने हादसे को लेकर बताया कि एक ट्रैक्टर में कुछ लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए राजस्थान से राजगढ़ की ओर जा रहे थे. इस दौरान हादसा हुआ और राजस्थान-राजगढ़ बॉर्डर के पास में ट्रैक्टर पलट गई. हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है. हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
Mp news : मध्यप्रदेश के राजगढ़ में ट्रैक्टर पलटने से 13 की मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुख 2

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख

राजगढ़ दुर्घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार मिला. खबर अत्यंत दुःखद है. आगे उन्होंने लिखा कि मैं उन परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को हादसे में खोया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.

Read Also : MP News: मध्यप्रदेश में कुल्हाड़ी से काटकर आठ लोगों की हत्या, आरोपी ने खुद भी लगाई फांसी

हादसे का वीडियो आया सामने

हादसे का वीडियो सामने आया है जिसे न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और राहत बचाव में जुटी हुई है. हादसे वाली जगह पर कुछ लोग भी मौजूद नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद स्थानीय लोग वहां मदद करने पहुंचे. हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई.

Exit mobile version