Loading election data...

MP Election 2023: जानें दिमनी सीट का समीकरण जहां मतदान के दिन हुई झड़प, नरेंद्र सिंह तोमर हैं मैदान में

MP Election 2023 : कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर वर्तमान में मुरैना लोकसभा सीट से सांसद हैं. इस क्षेत्र में उनका दबदबा नजर आता है. तोमर की बात करें तो वह 20 साल बाद विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं. जानें दिमनी सीट का समीकरण

By Amitabh Kumar | November 17, 2023 10:13 AM
an image

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान डाला जा रहा है. प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके पूर्ववर्ती कमल नाथ सहित 2,533 उम्मीदवार मैदान में हैं जहां सत्तारूढ़ दल बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच काफी हद तक सीधा मुकाबला है. इस बीच एक सीट की चर्चा जोरों पर हो रही है जहां से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चुनावी मैदान पर ताल ठोंक रहे हैं. कांग्रेस ने नरेंद्र तोमर के सामने वर्तमान विधायक रविंदर सिंह तोमर को फिर से मैदान में उतारने का काम किया है.

दिमनी निर्वाचन क्षेत्र में शुक्रवार को मतदान के दौरान हुई झड़प में दो लोग घायल हो गये. एक अधिकारी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. मुरैना के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि मतदाताओं को मतदान करने से रोकने की कोशिशों को लेकर मिर्धान गांव से दो समूहों के बीच झड़प की सूचना मिली थी. एसपी ने कहा कि कुछ चैनलों ने गलत खबरें चलाकर दावा किया कि गांव में गोलीबारी हुई और किसी को गोली लगी है. गोली लगने की खबर गलत है और इलाके में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. मारपीट में लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया गया और घटना में अजय शर्मा और रामप्रताप शर्मा नामक दो लोग घायल हो गए. इस बीच आइए हम आपको इस सीट का समीकरण बताते हैं…

दिमनी सीट का क्या रहा है इतिहास जानें

मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा सीट के इतिहास पर नजर डालें तो 1980 से 2008 तक इस सीट पर बीजेपी का दबदबा रहा…लेकिन पिछले दो चुनावों से बीजेपी को कांग्रेस के हाथों मुंह की खानी पड़ी, खासकर उपचुनाव में…साल 2018 में कांग्रेस के गिर्राज दंडोतिया ने इस सीट से जीत दर्ज की थी. वहीं 2013 के चुनाव में बसपा के बलवीर सिंह दंडोतिया ने जीत का परचम लहराया था. बीजेपी ने अपने गढ़ में फिर से वापसी करने के लिए नरेंद्र सिंह तोमर जैसे दिग्गज नेता पर दांव खेलने का काम किया है.

कांग्रेस की नजर दिमनी विधानसभा सीट पर हैट्रिक लगाने पर

साल 2018 विधानसभा चुनाव और फिर 2020 में हुए उपचुनाव पर नजर डालें तो दिमनी विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की. साल 2018 में कांग्रेस के सिंधिया समर्थक गिर्राज दंडोतिया ने बीजेपी उम्मीदवार शिव मंगल सिंह तोमर को यहां से पटखनी दी. वहीं जब सिंधिया कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में गये तो दंडोतिया ने भी पाला बदल लिया. बीजेपी ने साल 2020 में हुए उपचुनाव के लिए दंडोतिया को ही मैदान में उतार दिया. उनके सामने कांग्रेस ने रविंद्र सिंह तोमर को खड़ा किया जिन्होंने यहां से जीत दर्ज की.

दिमनी विधानसभा में मतदाताओं की संख्या : दिमनी में कुल 201517 मतदाता हैं. इनमें से 112279 पुरुष मतदाता हैं जबकि 89234 महिला मतदाता इस क्षेत्र में हैं. अन्य 4 मतदाता हैं.

Also Read: MP Election 2023 : बीजेपी के इस नेता को काम से ज्यादा ‘राम’ पर भरोसा, जानिए जबलपुर सीट का चुनावी समीकरण

क्या है जातिगत समीकरण जानें

दिमनी विधानसभा में सबसे ज्यादा 65000 वोट तोमर (ठाकुर) समाज के हैं. इसके बाद अनुसूचित जाति वर्ग के 48000 मतदाता हैं. साथ ही ओबीसी वर्ग (कुशवाह, गुर्जर, यादव, बघेल व लोधी) के मतदाता इस क्षेत्र में अहम भूमिका निभाते हैं.

1990 से दिमनी के विधायक

-1990- मुंशी लाल (बीजेपी)

-1993- रमेश कोरी (कांग्रेस)

-1998- मुंशी लाल (बीजेपी)

-2003- संध्या रे (बीजेपी)

-2008- शिवमंगल सिंह तोमर (बीजेपी)

-2013- बालवीर सिंह दंडोतिया (बीएसपी)

Also Read: Mp Election 2023 Voting Live: सुबह 9 बजे तक 11.13 फीसदी मतदान, दिमनी सीट के एक बूथ पर चली गोली

-2018- गिरीराज दंडोतिया (कांग्रेस)

-2020 (उपचुनाव)- रविंदर सिंह तोमर भिडोसा (कांग्रेस)

Exit mobile version