मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा में एक बड़ा हादसा हुआ है. कुएं में गिरी एक बच्ची को निकालने के लिए जब लोगों की भीड़ जम हुई तो कुआं धंस गया और 30 से ज्यादा लोग कुएं के अंदर गिर गये. इस बड़े हादसे में अबतक चार लोगों के मौत की खबर है जबकि 13 लोगों को अबतक पता नहीं चल सका है.
गंजबासौदा में धंसने से कुएं में अनेक लोगों के गिरने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। राहत व बचाव कार्य हेतु एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम, कमिश्नर, आईजी रवाना हो गये।
प्रभारी मंत्री श्री @VishvasSarang जी से मैंने कहा कि तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य पर सीधी नजर रखें। pic.twitter.com/XAn11FwpfA
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 15, 2021
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से लगबघ 120 किमी दूर विदिशा जिले के लाल पठार में यह हादसा हुआ है. इस हादसे में अबतक 16 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. चार लोगों की मौत हुई है और अब भी 13 लोग लापता हैं.
Also Read: ISI एजेंट गिरफ्तार, सेना के खुफिया दस्तावेज के साथ आर्मी एरिया का मैप भी बरामद
इस बडे हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में है और लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से घटना का अपडेट ले रहे हैं. घटनास्थल पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम पहुंची है. विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री को घटना का जायजा लेने के लिए सीएम ने भेजा है. राहत और बचाव कार्य जारी है.
गंजबसौदा के लाल पठार गांव में शाम तकरीबन 6 बजे एक 14 साल का लड़का कुएं में गिर गया. कुआं गहरा है इसमें लगभग 15 फीट तक पानी है. बच्चे के गिरने का जैसा ही पता चला वैसे ही गांव से लोगों की भीड़ कुएं तक पहुंची और उसे बचाने की कोशिश करने लगी. इस बीच कुएं के ऊपर का स्लैब लोगों की भीड़ की वजह से ढह गया.
30 से ज्यादा लोग सीधे कुएं में गिर गये जैसे ही प्रशासन तक घटना की जानकारी पहुंची तुरंत बचाव के लिए जेसीबी समेत अन्य मशीने मौके पर पहुंच गयी. रात के लगभग 11 बजे राहत कार्य में लगा एक ट्रैक्टर भी जमीन के धंसने से गिरने की खबर है.
इस पूरे मामले पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया विदिशा जिले के गंजबसौदा में कुछ लोगों के कुएं में गिरने की खबर है, घटना स्थल पर एसडीएम मौजूद हैं, निर्देश पर जिला कलेक्टर और एसपी भी पहुंचे हैं.
Also Read: लाइव देख सकेंगे कोर्ट की कार्यवाही : 17 जुलाई को CJI करेंगे उद्घाटन
तत्परता से बचाव कार्य जारी है. मैंने अधिकारियों सो बात की है. घटनास्थल के लिए एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य के लिए रवाना हो चुके हैं. मैं लगातार घटना का अपडेट ले रहा हूं. ध्यान रहे कि मुख्यमंत्री अपनी गोद ली हुई बेटी की शादी में व्यस्त थे जब यह घटना घटी उन्होंने यही से घटना की लगातार अपडेट ली और बचाव कार्य की जानकारी लेते रहे.