MP Board 10th Result 2020 Live Updates: यहां चेक करें एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट, 15 छात्रों ने पाया 100 फीसदी नंबर, सीएम ने किया ट्वीट

MP Board 10th Result 2020 Live Updates : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं-एमपीबीएसई ) द्वारा आज 10वीं का रिजल्ट जारी किया गया है. बोर्ड रिजल्ट में 62.34 फीसदी छात्र पास हुए हैं. बता दें कि इस बार बोर्ड एग्जाम में 11.5 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे, जो पिछले साल की तुलना में 4 लाख से अधिक है. परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in व mpresult.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2020 2:09 PM

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं-एमपीबीएसई ) द्वारा आज 10वीं का रिजल्ट जारी किया गया है. बोर्ड रिजल्ट में 62.34 फीसदी छात्र पास हुए हैं. बता दें कि इस बार बोर्ड एग्जाम में 11.5 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे, जो पिछले साल की तुलना में 4 लाख से अधिक है. परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in व mpresult.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इस बार भिंड के अभिनव शर्मा टॉपर बने हैं, जबकि 4 छात्रों के 100 प्रतिशत नंबर आया है. गुना के जगदीप धाकड़ दूसरे और गुना के ही प्रियांश रघुवंशी ने तीसरे स्थान हासिल किया है.

इसबार बोर्ड रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियां लड़कों से आगे निकल गई है. इस बार जहां तकरीबन 60 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं, वहीं 65 फीसदी लड़कियों ने बोर्ड में बाजी मारी है. एमपी बोर्ड द्वारा जारी परिणाम के अनुसार 15 छात्रों को 100 प्रतिशत नंबर प्राप्त हुए हैं.स्कूल शिक्षा विभाग ने बताया कि इस बार 5 लाख 60 हजार से अधिक छात्र पास हुए हैं.

वहीं फैल हुए छात्रों को हैसलाफजाई करते हुे राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है. चौहान ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘मेरे प्यारे बच्चों, 10वीं की परीक्षा में यदि अपेक्षा अनुरूप तुम्हारा परिणाम न आया हो, तो दु:खी और निराश मत हो। जीवन में अभी तुम्हें और बहुत मौके मिलेंगे. कई परीक्षाओं में तुम्हें अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा. तुम विजयी होगे, मेरा आशीर्वाद सदैव तुम्हारे साथ है.’

इससे पहले, एमपी बोर्ड 10वीं के दो पेपर को कोरोना वायरस के कारण रद्द कर दिया गया था. इस साल बोर्ड एग्जाम 3 मार्च से लेकर 27 मार्च तक आयोजित किया था, लेकिन 21 मार्च को कोरोना के बढ़ते खतरे के बाद 23 और 27 मार्च का पेपर रद्द कर दिया गया था.

30 साल में पहली बार- बता दें कि एमपी बोर्ड के इतिहास में 30 साल बाद ऐसा हो रहा है, जब 10वीं और 12वीं का परिणाम अलग-अलग जारी किया जा रहा है. 1990 में पहली बार एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी किया था.

5 विषयों में पास होना ही अनिवार्य- एमपी बोर्ड के रिजल्ट आने से पहले छात्रों के लिए राहत की खबर है. बोर्ड रिजल्ट में सिर्फ पांच विषयों में ही पास होना अनिवार्य है. माशिमं के डायरेक्टर ने बताया कि छह में से अगर छात्र पांच विषय में पास होते हैं,तो उन्हें छठा विषय में पास माना जाएगा. वहीं सरकार ने ऐलान किया था कि एमपी बोर्ड के 10वीं परीक्षा रिजल्ट में छात्रों को दो विषयों में जनरल प्रमोशन दिया जाएगा. इन विषयों की परीक्षा कोरोना के कारण रद्द कर दिया गया था. रद्द करने के फासले के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया था कि दो विषयों में छात्रों को जनरल प्रमोशन मिलेगा.

ऐसा होगा मार्कशीट- एमपी बोर्ड जिन दो विषयों की परीक्षा रद्द की थी, उसके आगे रिमार्क लिखा जाएगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रद्द हुए एग्जाम में छात्रों को जनरल प्रमोशन देंगे,विषय के आगे मार्कशीट पर रिमार्क लिखा जाएगा. वहीं स्कूल एजुकेशन विभाग ने बताया कि अभी 12वीं का रिजल्ट जारी करने में 10-15 दिन का वक्त लगा सकता है. अभी तक बोर्ड रिजल्ट को लेकर प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. माना जा रहा है कि सीबीएसई के साथ ही 12वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा

पिछले का साल का ये रहा रिजल्ट- एमपी बोर्ड 2019 में रिजल्ट में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 70 फीसदी के करीब रहा. जहां 10वीं में 61.32 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, वहीं 12वीं में 72 प्रतिशत से अधिक छात्र पास हुए थे.

Next Article

Exit mobile version