MP Bus Accident: अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रही बसें हुईं दुर्घटना का शिकार, 12 की मौत और कई घायल
MP Bus Accident: मध्य प्रदेश के रीवा और सीधी जिले में जानलेवा सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गयी जबकि, कई बुरी तरह से घायल हो गए. यह सभी अमित शाह के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौट रहे थे जब यह हादसा हुआ.
MP Bus Accident: मध्य प्रदेश के रीवा और सीधी जिले में भयंकर सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गयी है, यह सड़क हादसा उस समय हुआ जब यह सभी अमित शाह के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वापस आ रहे थे. सामने आयी जानकारी की माने तो यहां तीन बसें दुर्घटना का शिकार हो गयी हैं जिनमें 12 लोगों के मारे जाने की और 39 लोगों के घायल होने की खबर है. इन सभी घायलों को रीवा और सीधी के अस्पतालों में ही इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे और उन्हें ढाढ़स बंधाया है और मुआवजा देने की बात भी कही है.
चाय नाश्ते के लिए रुकी थी बस
दुर्घटना का शिकार हुई बसें सतना में आयोजित कोल महाकुम्भ में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सीधी वापस आ रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह हादसा सीधी के ही मोहनिया टनल के पास हुआ है. मोहनिया टनल के पास ये बसें रुकीं थी जहां पर इन सभी के लिए चाय नाश्ते का इंतजाम किया गया था. कोल समाज के सभी लोगों को बस में ही मिठाई और नाश्ते के पैकेट दिए जा रहे थे. उसी समय रीवा की तरफ से तेज रफ़्तार से आते एक ट्रक ने एक बस को टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस खाई के नीचे आ गयी और कई लोग बस के नीचे भी आ गए.
Also Read: मध्यप्रदेश में शराब पीना अब होगा मुश्किल! सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कही ये बात
अमित शाह ने जताया दुःख
इस बस हादसे के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्विटर के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी और दुःख जताया. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि- सीधी में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है. इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें. प्रशासन द्वारा घायलों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
सीधी (म.प्र) में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। प्रशासन द्वारा घायलों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) February 24, 2023
शिवराज सिंह चौहान ने किया मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल पर घायलों और मृतकों के लिए मुआवजे की घोषणा की है. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा- इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 2-2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को 1-1 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
घटना हॄदयविदारक है। हमारी पहली प्राथमिकता है कि घायलों के उपचार की बेहतर व्यवस्था करें। आवश्यकता पड़ने पर घायलों को एयर एंबुलेंस द्वारा भी अन्यत्र उपचार हेतु ले जाएंगे।
इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जो साथी नहीं रहे, उनके परिजनों को ₹10 लाख की राहत राशि दी जाएगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 24, 2023