28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mp bypolls result 2020 : ‘अंग्रेजों ने देश को लूटा और कमलनाथ ने मध्यप्रदेश’, जानें किसने किया ये बड़ा हमला

मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव (Mp bypolls result 2020 ) के लिए मंगलवार को हो रही वोटों की गिनती में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी 20 सीटों पर, कांग्रेस सात सीटों पर तथा बसपा एक सीट पर आगे हैं. इसी बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया (shivraj singh chouhan, jyotiraditya scandia) के साथ भाजपा का दामन थामने वाले और ऊर्जा मंत्री बने प्रद्युमन सिंह तोमर ने कमलनाथ (kamal nath) पर करारा प्रहार किया है.

मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव (Mp bypolls result 2020 ) के लिए मंगलवार को हो रही वोटों की गिनती में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी 20 सीटों पर, कांग्रेस सात सीटों पर तथा बसपा एक सीट पर आगे हैं. इसी बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया (shivraj singh chouhan, jyotiraditya scandia) के साथ भाजपा का दामन थामने वाले और ऊर्जा मंत्री बने प्रद्युमन सिंह तोमर ने कमलनाथ (kamal nath) पर करारा प्रहार किया है. कमलनाथ की तुलना अंग्रेजों से करते हुए उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने देश को लूटा और कमलनाथ ने मध्यप्रदेश प्रदेश को लूटा….

ग्वालियर से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि अंग्रेज भी लूटने भारत आए थे लेकिन यहां से रवाना कर दिए गए. ऐसे ही कमलनाथ भी प्रदेश को लूटने के लिए आए जिन्हें भी जनता ने रवाना कर दिया. आगे उन्होंने कहा कि कमलनाथ व्यापारी हैं और जनता की कमाई को खून की तरह चूसने का काम कर चुके हैं.

खबर लिखे जाने तक प्रदेश के तीन मंत्री एदल सिंह कंषाना (सुमावली), गिर्राज दंडोतिया (दिमनी) और ओपीएस भदौरिया (मेहगांव) अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवारों से आगे नहीं निकल पाये थे. मुरैना से बसपा के उम्मीदवार राम प्रकाश राजौरिया 3,029 मतों से आगे चल रहे हैं. अब तक प्राप्त रुझानों में भाजपा के उम्मीदवार 20 सीटों पर बढत बनाए हुए हैं जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार सुमावली, दिमनी, अंबाह, गोहद, करैरा और ब्यावरा विधानसभा सीटों पर आगे चल रहे हैं.

Also Read: Madhya Pradesh by Election Result 2020 : कांग्रेस हुई धड़ाम! भाजपा ने यूं ली चुटकी तो…

इस उपचुनाव की बात करें तो इसमें प्रदेश सरकार के 12 मंत्री सहित कुल 355 उम्मीदवार मैदान में हैं. आपको बता दें कि कोविड-19 महामारी के भय के बावजूद तीन नंवबर को हुए मतदान में कुल 70.27 फीसदी मतदान हुआ था.

क्यों हुए उपचुनाव : गौर हो कि मध्यप्रदेश विधानसभा में कुल 230 सीटें हैं जबकि वर्तमान में इसकी प्रभावी सदस्य संख्या 229 हैं क्योंकि 28 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा के बाद हाल ही में एक और कांग्रेस विधायक दमोह से राहुल लोधी त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल हो गये. सदन में भाजपा के 107 विधायक हैं और भाजपा को सदन में साधारण बहुमत का आंकड़ा 115 तक पहुंचने के लिये आठ सीटें और चाहिये. इस साल मार्च माह के बाद से कुल 25 कांग्रेसी विधायकों के त्यागपत्र देने और भाजपा में शामिल होने के बाद सदन में कांग्रेस की संख्या घटकर 87 रह गयी है. इसके अलावा सदन में चार निर्दलीय, दो बसपा और एक सपा के विधायक हैं. 25 कांग्रेस के विधायकों के पाला बदलकर भाजपा में शामिल होने और तीन विधायकों के निधन के कारण प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें