Loading election data...

Chhatarpur Accident: ट्रक ने ऑटो को पीछे से मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत, छह घायल

Chhatarpur Accident: मृतक ऑटो से बागेश्वर धाम जा रहे थे. ऑटो में क्षमता से 4 गुना अधिक लोग सवार थे. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Anmol Bhardwaj | August 20, 2024 10:54 AM
an image

Chhatarpur Accident: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा NH-39 पर कदारी के पास हुआ. मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त ऑटो उत्तर प्रदेश नंबर की है. यह छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम जा रही थी, तभी पंजाब नंबर के ट्रक ने पीछे से उसे टक्कर मार दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. साथ ही ट्रक की तलाश शुरू कर दी है.

ऑटो में क्षमता से चार गुना अधिक यात्री सवार थे. हादसा मंगलवार सुबह करीब पांच बजे हुआ. घटनास्थल पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घायलों को टैक्सी से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से जिला अस्पताल छतरपुर पहुंचाया. इस बीच पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है. पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है.

Mp news: chhatarpur accident

Chhatarpur Accident: ऑटो में तय सीमा से ज्यादा यात्री बैठे थे

ऑटो रिक्शा चालक ने तय सीमा से ज्यादा यात्री बैठे थे. इसके बाद, कदारी के पास ही यूपी 95 एटी 2421 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली गाड़ी हाईवे पर ट्रक नंबर पीबी 13 बीबी 6479 से टकरा गई. मृतकों में बच्चे और बुजुर्ग दोनों शामिल हैं.

Also Read: PM Modi Ukraine Visit: 23 अगस्त को यूक्रेन जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 30 साल बाद किसी भारतीय पीएम का होगा दौरा

इससे पहले 17 अगस्त को मध्य प्रदेश के नीमच जिले में पुलिस की गाड़ी समेत तीन वाहनों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई थी और कम से कम पांच अन्य घायल हो गए थे. एक अधिकारी के अनुसार यह हादसा नीमच-चित्तौड़गढ़ मार्ग पर हुआ. दुर्घटना के बारे में बात करते हुए नीमच के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकित जायसवाल ने कहा कि इस दुर्घटना में एक पुलिस वाहन, एक पिकअप और एक ट्रक शामिल थे.

Exit mobile version