Assam Assembly Polls : शिवराज सिंह चौहान ने राहुल के नाम का अर्थ बताया रिजेक्टेड, एबसेंट माइंड, होपलेस और …
Assam Assembly Polls : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है. चौहान ने RAHUL के नाम को परिभाषित करते हुए बताया है कि R फॉर रिजेक्ट, A फॉर एबसेंट माइंड, H फॉर होपलेस जैसे उनकी पार्टी, U फॉर यूजलेस बेकार और L फॉर लॉयर.
-
चौहान ने कहा हम प्यार के नहीं जिहाद के खिलाफ
-
राहुल गांधी झूठ बोलने में माहिर
-
फ्रीडम टू रिलिजन एक्ट 2021 बनाया
Assam Assembly Polls : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है. चौहान ने RAHUL के नाम को परिभाषित करते हुए बताया है कि R फॉर रिजेक्ट, A फॉर एबसेंट माइंड, H फॉर होपलेस जैसे उनकी पार्टी, U फॉर यूजलेस बेकार और L फॉर लॉयर.
कांग्रेस ने असम को बेरोजगारी दी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उसकी सरकारों ने असम को बेरोजगारी, उग्रवाद, हिंसा और घुसपैठ जैसी चीजें दीं. चौहान ने असम में कामरूप जिले के पालसबाड़ी में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य ने 2016 में भाजपा नीत सरकार आने के बाद ही विकास देखा. उन्होंने कहा, कांग्रेस ने असम में अनेक वर्षों तक राज किया. उसने राज्य को क्या दिया? उसकी क्रमिक सरकारों ने केवल बेरोजगारी, उग्रवाद, हिंसा और घुसपैठ दी.
हम प्यार नहीं जिहाद के खिलाफ हैं
असम में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को निशाने पर लिया. उनका आरोप है कि राहुल गांधी झूठ बोलने में माहिर हैं. चौहान ने आज गुवाहाटी में पत्रकारों से बात करते हुए उक्त बातें कही.
Posted By : Rajneesh Anand