Loading election data...

Madhya Pradesh News: सीएम शिवराज सिंह चौहान बैठकर बजाने लगे वाद्य यंत्र, झूमने लगी महिलाएं

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सागर जिले का दौरा किया. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी महिलाओं से मुलाकात की और स्थानीय लोगों के साथ बैठकर वाद्य यंत्र बजाए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2022 10:30 PM

Shivraj Singh Chauhan News मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सागर जिले का दौरा किया. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी महिलाओं से मुलाकात की और स्थानीय लोगों के साथ बैठकर वाद्य यंत्र बजाए.

जब सीएम शिवराज सिंह चौहान बजाने लगे टिमकी

दरअसल, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को सागर जिले की देवरी विधानसभा के कोलखंड स्थित ग्राम वसा में पहुंचे. यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आदिवासियों को लुभाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी. साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने चिरपरिचित अंदाज में ग्रामीणों से मुलाकात की और स्वागत में भजन गा रही महिलाओं के बीच बैठकर भजन गाए. साथ ही सीएम टिमकी (Shivraj Singh Chauhan Playing Timki) बजाने लगे. उन्हें इस तरह देख महिलाएं डांस करने लगीं.


सीएम ने खुद संभाल रखी है आदिवासी वोटरों को अपने ओर करने की कवायद

महिलाओं ने अपने लिए भजन मंडली में उपयोगी वाद्य यंत्रों की मांग की तो तुरंत ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चार मंडलियों को ग्यारह-ग्यारह हजार की राशि देने को कह दिया. 83 घरों की बस्ती में दो गलियों में करीब तीन घंटे सीएम कसाकस भीड़ में गांव में घूमते रहे. इस दौरे को 2023 के आगामी विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है. इसमें आदिवासी वोटरों को अपने तरफ करने की कवायद शिवराज सिंह चौहान ने खुद संभाल रखी है.

शिवराज सिंह के साथ ये मंत्री रहे मौजूद

इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव भी मौजूद रहे. उन्होंने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया और पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा की. इसके बाद यही कच्चा भोजन कर रवाना हुए.

Also Read: School Reopen: महाराष्ट्र में सारे स्कूलों में बच्चों का जाना जरूरी नहीं, जानें आदित्य ठाकरे ने क्या कहा

Next Article

Exit mobile version