21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रैश होते-होते बचा शिवराज सिंह चौहान का हेलीकॉप्टर, मनावर में इमरजेंसी लैंडिंग, सड़क मार्ग से गये धार

मनावर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) धीरज बब्बर ने बताया, मुख्यमंत्री चौहान को मनावर से धार जाना था और उनके हेलीकॉप्टर ने उड़ान भी भर ली थी, लेकिन तकनीकी खराबी आने से पुनः हेलीकॉप्टर को मनावर में उतारा गया.

नेपाल में विमान हादसे की खबर के बीच मध्यप्रदेश से भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. बताया जा रहा है हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण राज्य के धार जिले के मनावर से उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही फिर वहीं पर उतरना पड़ा.

तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर को कराया गया इमरजेंसी लैंडिंग

मनावर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) धीरज बब्बर ने बताया, मुख्यमंत्री चौहान को मनावर से धार जाना था और उनके हेलीकॉप्टर ने उड़ान भी भर ली थी, लेकिन तकनीकी खराबी आने से पुनः हेलीकॉप्टर को मनावर में उतारा गया.

हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सड़क मार्ग से धार गये चौहान

एसडीओपी धीरज बब्बर ने बताया कि हेलीकॉप्टर सुरक्षित उतरने के बाद चौहान सड़क मार्ग से धार गये. मनावर से धार करीब 75 किलोमीटर दूर है. दरअसल चौहान रविवार को धार जिले के दौरे पर थे. वह अपने हेलीकॉप्टर से जिले के मनावर कस्बे में आये और वहां पर जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद उन्हें मनावर से धार जाना था और वहां होने वाले नगरपालिका चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित रोड शो में शामिल होना था.

Also Read: Nepal Aircraft Crash: नेपाल विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 68 हुई, पांच भारतीय भी थे सवार


Also Read: Nepal Air Crash: 76 साल, 96 विमान दुर्घटनाएं, 800+ मौत! क्या नेपाल के ऊंचे पहाड़ कर लेते हैं विमान का शिकार?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें