MP Congress Chief Kamal Nath on BJP: रामनवमी के अवसर पर देश के कई हिस्सों में हिंसों की घटना सामने आये हैं. इन्हीं घटनाओं पर बात करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस चीफ कमल नाथ ने भाजपा पर निशाना साधा. भाजपा पर निशाना साधते हुए कमल नाथ ने कहा कि- क्या बीजेपी का ट्रेडमार्क है भगवा? कमल नाथ ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि- भगवा की एजेंसियां चलायी जा रही हैं. फर्क सिर्फ इतना ही है कि हमारी भी धार्मिक मान्यताएं हैं. लेकिन, हम उन्हें मंच पर लेकर नहीं आते हैं.
#WATCH | Bhopal: Is 'Bhagwa' the trademark of BJP, is the agency of 'Bhagwa' being run? The difference is that we also have religious beliefs but we don't bring them onto the political platform…: Madhya Pradesh Congress chief Kamal Nath attacks BJP pic.twitter.com/DcFyMVqm6D
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 2, 2023
रामनवमी के दौरान घटी इन घटनाओं पर बात करते हुए और भाजपा पर निशाना साधते हुए कमल नाथ ने कहा कि- इस तरह के जुलूस सालों से निकाले जा रहे हैं. लेकिन, 2024 के आम चुनाव नजदीक आ रहे हैं इसलिए बीजेपी द्वारा ये चीजें की जा रही हैं ताकि, समाज में तनाव पैदा हो.
Madhya Pradesh Congress chief Kamal Nath slams BJP on recent violent incidents during Rama Navami, says "Such processions are being taken out from years but since 2024 general elections are approaching that's why these things are being done by BJP so that there are tensions in… pic.twitter.com/XMvQ4JboZk
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 2, 2023