रामनवमी पर हिंसा की घटनाओं पर कमल नाथ ने उठाये सरकार पर सवाल, कहा- क्या बीजेपी का ट्रेडमार्क है भगवा ?

रामनवमी के दिन देश के कई हिस्सों में हिंसा की घटनाएं देखने को मिली थी. इन्हीं हिंसों पर बात करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस चीफ कमल नाथ ने भाजपा पर निशाना साधा है. निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि- क्या बीजेपी का ट्रेडमार्क है भगवा?

By Vyshnav Chandran | April 2, 2023 3:52 PM
an image

MP Congress Chief Kamal Nath on BJP: रामनवमी के अवसर पर देश के कई हिस्सों में हिंसों की घटना सामने आये हैं. इन्हीं घटनाओं पर बात करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस चीफ कमल नाथ ने भाजपा पर निशाना साधा. भाजपा पर निशाना साधते हुए कमल नाथ ने कहा कि- क्या बीजेपी का ट्रेडमार्क है भगवा? कमल नाथ ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि- भगवा की एजेंसियां चलायी जा रही हैं. फर्क सिर्फ इतना ही है कि हमारी भी धार्मिक मान्यताएं हैं. लेकिन, हम उन्हें मंच पर लेकर नहीं आते हैं.


भाजपा पर साधा निशाना

रामनवमी के दौरान घटी इन घटनाओं पर बात करते हुए और भाजपा पर निशाना साधते हुए कमल नाथ ने कहा कि- इस तरह के जुलूस सालों से निकाले जा रहे हैं. लेकिन, 2024 के आम चुनाव नजदीक आ रहे हैं इसलिए बीजेपी द्वारा ये चीजें की जा रही हैं ताकि, समाज में तनाव पैदा हो.

Exit mobile version