MP Election 2023 : मिशन मध्य प्रदेश पर अरविंद केजरीवाल! जानें क्यों हैं ‘आप’ के हौसले बुलंद

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की हाल में घोषणा करने वाली ‘आप’ पिछले साल जुलाई-अगस्त में स्थानीय निकाय चुनावों में अपने प्रदर्शन से उत्साहित है. रैली से केजरीवाल विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2023 9:44 AM

MP Election 2023 : दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने और गुजरात में पांच सीट जीतने वाली आम आदमी पार्टी (आप) के हौसले बुलंद हो चले हैं. जी हां…पार्टी अब मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी अपने उम्मीदवार उतारने का प्लान बना रही है. इसी के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को यानी आज भोपाल स्थित भेल दशहरा मैदान में आप की रैली में शामिल होंगे. इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कुछ बड़ी कल्याणकारी घोषणाएं केजरीवाल कर सकते हैं.

इस बाबत जानकारी आम आदमी पार्टी के एक पदाधिकारी ने दी है. उन्होंने कहा कि इस रैली से केजरीवाल इस साल के अंत में होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. रैली के साथ ‘आप’ मध्यप्रदेश की राजनीति में सेंध लगाने का लक्ष्य रख रही है. मध्यप्रदेश में अब तक दो दलों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच ही टक्कर रही है. भाजपा पिछले दो दशकों में केवल 15 महीने छोड़कर अधिकतर समय सत्ता पर काबिज है. रैली के आयोजकों ने बताया कि रैली में केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल होंगे.

केजरीवाल कर सकते हैं बड़ी घोषणाएं

आप के एक नेता ने रैली स्थल से ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस रैली में केजरीवाल से कुछ बड़ी घोषणाएं करने की उम्मीद है. हम दिल्ली में बहुत सस्ती बिजली, गरीबों को मुफ्त गुणवत्ता वाली शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहे हैं. मध्यप्रदेश में वर्तमान भाजपा नीत सरकार द्वारा ये चीजें नहीं दी जा रही हैं. यहां बिजली और स्वास्थ्य सुविधाएं बहुत महंगी हैं. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

क्यों हैं आप के हौसले बुलंद?

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की हाल में घोषणा करने वाली ‘आप’ पिछले साल जुलाई-अगस्त में स्थानीय निकाय चुनावों में अपने प्रदर्शन से उत्साहित है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली ‘आप’ ने मध्यप्रदेश में अपने पहले ही नगरीय निकाय चुनाव में 6.3 प्रतिशत मत हासिल करने का दावा किया है. पार्टी के एक नेता ने कहा कि प्रदेश के कुल 14 नगर निगमों में महापौर पद के लिए हुए चुनाव में हमारी पार्टी का उम्मीदवार सिंगरौली से जीता और ग्वालियर एवं रीवा में हम तीसरे स्थान पर रहे. शहरी निकायों में पार्षदों के पदों के लिए आप ने लगभग 1,500 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, जिनमें से 40 जीते थे, जबकि 135 से 140 दूसरे स्थान पर रहे.

Also Read: MP ELECTION 2023 : ‘बिकाऊ नहीं, टिकाऊ माल आएगा’, जानें कमलनाथ कांग्रेस के लिए मध्य प्रदेश में क्यों हैं जरूरी

पार्टी के एक नेता ने दावा किया कि गैर दलीय आधार पर हुए पंचायत चुनावों में ‘आप’ समर्थित उम्मीदवारों ने जिला पंचायत सदस्यों के 10 पदों, 23 जनपद सदस्यों, 103 सरपंचों और 250 पंचों पर जीत हासिल की.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version