मध्य प्रदेश चुनाव: ‘जहां कांग्रेस आई, तबाही लाई’, बैतूल में रैली में बोले पीएम मोदी

मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चली है. प्रदेश में 17 नवंबर पर मतदान होना हैं. इससे पहले रैलियों का दौर जारी है. पीएम मोदी ने बैतूल में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष किया है. जानें रैली में पीएम ने क्या कहा

By Amitabh Kumar | November 14, 2023 12:48 PM

मध्य प्रदेश में चुनावी रैलियों का दौर जारी है. इस क्रम में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैतूल में रैली की और कांग्रेस पर जोरदार हमला किया. उन्होंने रैली में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के लोगों में बीजेपी के प्रति अभूतपूर्व विश्वास और स्नेह है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव है मध्य प्रदेश के विकास को डबल रफ्तार देने का…ये चुनाव है कांग्रेस के लूट और भ्रष्टाचार को फिर कभी मध्य प्रदेश की तिजोरी पर हाथ न लगाने देने का… कांग्रेस का पंजा छिनना जानता है, लूटना जानता है.. आपका तो अनुभव है जहां जहां कांग्रेस आई, तबाही लाई…


Also Read: MP Polls 2023: मध्य प्रदेश का भविष्य तय करेगा यह चुनाव, बड़वानी में गरजे पीएम मोदी, कांग्रेस पर बोला हमला

आपसे किए गए सभी वादे पूरे होंगे, यह मेरी गारंटी है

प्रधानमंत्री मोदी ने बैतूल में रैली में कहा कि सूबे के लोगों में बीजेपी के प्रति अभूतपूर्व विश्वास और स्नेह है. कांग्रेस को कभी नहीं लगा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाया जाएगा या राम मंदिर का निर्माण वास्तव में होगा, लेकिन हमने यह किया है. उन्होंने कहा कि आपसे किए गए सभी वादे पूरे होंगे, यह मेरी गारंटी है. भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता बन गया है.

कांग्रेस कभी पूरा नहीं करती अपना वादा

बैतूल में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस जो वादा करती है, वो कभी पूरा नहीं करती है. पिछली बार कर्ज़ माफी का वादा सरकार बनने के 1.5 साल बाद तक भी पूरा नहीं कर पाए…लूटने में ही पड़े रहे…

Also Read: पीएम आ रहे हैं बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू, खुश हैं बिरसाइत, मोदी जी से कहना चाहते हैं अपनी मन की बात

हमारे दिल में आदिवासियों के लिए जगह

पीएम मोदी ने रैली में कहा कि बुधवार को पूरा देश भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाएगा. इस दिन जनजातीय गौरव दिवस पर आदिवासी समाज के विकास के लिए 24 हजार करोड़ रुपये की एक बहुत महत्वपूर्ण योजना भी केंद्र सरकार शुरू करने जा रही है. बीजेपी सरकार देश भर में आदिवासी संस्कृति, आदिवासी सेनानियों के भव्य स्मारक बना रही है. कांग्रेस ने कभी आदिवासी वीरों को याद नहीं किया. उन्होंने कहा कि हमारे दिल में आदिवासियों के लिए जगह है. इसलिए जब मौका आया, तो बीजेपी ने आपके गौरव को मान दिया, आपकी भावनाओं को समझा. इसलिए एक आदिवासी गांव में पैदा हुई बेटी, गरीब परिवार में पैदा हुई बेटी द्रौपदी मुर्मू जी आज देश की राष्ट्रपति हैं और देश का नेतृत्व कर रही हैं…कांग्रेस ने दशकों तक आदिवासी समाज के वोट बटोरे…लेकिन सड़क, बिजली, पानी, अस्पताल, स्कूल जैसी सुविधाओं से आदिवासियों को कांग्रेस ने हमेशा दूर रखा.

Also Read: रांची में आज फिर मनेगी दिवाली! दीप व मोबाइल का टॉर्च जलाकर पीएम मोदी को लोग कहेंगे जोहार

गालियां और नफरत, मैं आपके सपनों को पूरा करने के लिए झेल रहा हूं

पीएम मोदी ने कहा कि हार तय देख, कांग्रेस के नेता बौखला गए हैं. कांग्रेस के नेताओं ने सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को धमकाना शुरू कर दिया है. मैं प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों से कहूंगा कि कांग्रेस की धमकियों से डरने की जरुरत नहीं है, आप ईमानदारी से काम करते रहें. प्रदेश में आज भी बीजेपी है और 3 दिसंबर के नतीजों के बाद भी बीजेपी सरकार ही है. उन्होंने कहा कि 2014 में आपने मुझे देश की सेवा के लिए दिल्ली भेजा था. उसके बाद साल दर साल, दिनों-दिन कांग्रेस की नफरत मोदी के लिए बढ़ती ही जा रही है. पहले जो 2 गाली देते थे, आज वो मोदी को 20 गालियां दे रहे हैं. ये गालियां और नफरत, मैं आपके सपनों को पूरा करने के लिए झेल रहा हूं.

Next Article

Exit mobile version