MP Election 2023: बीजेपी ने कांग्रेस पर इमरान खान की पार्टी के थीम सांग चुराने का लगाया आरोप

विवाद तब शुरू हुआ, जब भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई के सचिव राहुल कोठारी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हाल ही में ‘जन आक्रोश यात्रा’ के लिए जारी गीत ‘चलो, चलो कांग्रेस के संग चलो’ में ‘चलो इमरान के साथ’ की नकल की है, जो कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ का थीम सांग है.

By ArbindKumar Mishra | September 18, 2023 5:01 PM
an image

मध्य प्रदेश में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियों की ओर से जोरदार तैयारी जारी है. बीजेपी और कांग्रेस की ओर से ताबड़तोड़ रैलियां की जा रही है और एक-दूसरे पर हमला भी किये जा रहे हैं. कांग्रेस जहां शिवराज सिंह चौहान सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है, तो दूसरी ओर बीजेपी ने कांग्रेस पर सत्ता में रहते हुए राज्य को कमजोर करने का आरोप लगाया है. मध्य प्रदेश बीजेपी ने कांग्रेस पर ताजा हमला किया है. मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी कांग्रेस पर राज्य में अपनी ‘जन आक्रोश यात्रा’ के लिए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) का थीम सांग चुराने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम सामने आया : बीजेपी

बीजेपी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम फिर सामने आया है. बीजेपी ने कांग्रेस पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के थीम सांग चुराने का आरोप लगाया. मध्य प्रदेश बीजेपी ने ट्वीट किया और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाये. अपने ट्वीट में बीजेपी ने लिखा, मध्य प्रदेश चुनाव में अपने प्रचार गाने के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस ने पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी के थीम सांग को ही चुरा लिया. कांग्रेस की ‘चोरी’ की आदत पुरानी है लेकिन पाकिस्तान से इतना प्रेम क्यों?जवाब दे कांग्रेस!

विवाद की शुरुआत कैसे हुई?

विवाद तब शुरू हुआ, जब भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई के सचिव राहुल कोठारी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हाल ही में ‘जन आक्रोश यात्रा’ के लिए जारी गीत ‘चलो, चलो कांग्रेस के संग चलो’ में ‘चलो इमरान के साथ’ की नकल की है, जो कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ का थीम सांग है. भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर कांग्रेस के चुनाव अभियान गीत के साथ पाकिस्तानी पार्टी के थीम सांग का वीडियो साझा किया. कोठारी ने आरोप लगाया, अब तक कांग्रेस पाकिस्तान के पक्ष में और हिंदुस्तान के विरोध में नारे लगाने वालों को अपना लेती थी. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई पाकिस्तान के संगीत को भी अपनाने लगी है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह जन आक्रोश यात्रा के पोस्टर से गायब हैं,लेकिन वह पृष्ठभूमि संगीत दे रहे है. उन्होंने कहा कि यह तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है. उन्होंने दावा किया कि यह कोई बड़ी बात नहीं होगी, अगर कांग्रेस का झंडा जल्द ही पूरी तरह हरा हो जाए.

जो लोग पाकिस्तान के मित्र हैं, वे कांग्रेस के प्रचार गीत पर आपत्ति जता रहे हैं : के के मिश्रा

प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने कहा, दुर्भाग्य से, जो लोग पाकिस्तान के मित्र हैं, वे कांग्रेस के प्रचार गीत पर आपत्ति जता रहे हैं. चुनावी फायदा लेने के लिए सेना के जवानों को शहीद करवाने वालों ने एक गाने पर आपत्ति जताई है. मिश्रा ने कहा कि भाजपा शायद भूल गई है कि बिना निमंत्रण के पाकिस्तान कौन गया था और किसने अपने शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया था.

नरोत्तम मिश्रा ने भी कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपनी ‘जन आक्रोश यात्रा’ का प्रचार गीत पाकिस्तान से चुराया है. उन्होंने आरोप लगाया, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने कमलनाथ के ‘चलो चलो’ कहने की वजह से अपनी विश्वसनीयता खो दी थी. जनता विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को ‘चलो चलो’ कहने जा रही है.

कांग्रेस ने बीजेपी पर किया पलटवार

विपक्षी दल कांग्रेस ने पलटवार करते हुए दावा किया कि हरियाणा की भाजपा नीत सरकार में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पाकिस्तानी पार्टी के गाने को ‘कॉपी’ किया और इसी तरह भाजपा ने राजस्थान में (चुनाव प्रचार में) इसका इस्तेमाल किया.

कमलनाथ मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने बीजेपी पर किया हमला

दूसरी तरफ, कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने भाजपा पर राजस्थान और हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान पाकिस्तानी पार्टी का थीम सांग चुराने का आरोप लगाया. बबेले ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, भाजपा का एक ही मंत्र चोरी और सीनाजोरी. पाकिस्तान के इमरान खान (की पार्टी) का गाना हरियाणा की भाजपा सरकार के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कॉपी किया है. फिल्म विशेषज्ञ नरोत्तम मिश्रा जी दोनों गाने सुनो और बताओ इतनी पाकिस्तान परस्ती कहां से लाते हो.

क्या है मामला

कांग्रेस ने 17 सितंबर को चलो, चलो… गीत पेश किया. यात्रा के भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और दलितों और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे विभिन्न मुद्दों को उजागर करने के लिए 15 दिनों में मध्य प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में 11,400 किलोमीटर की दूरी तय करने की उम्मीद है.

मध्य प्रदेश में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के टक्कर में कांग्रेस शुरू करेगी जन आक्रोश यात्रा

भाजपा ने लोगों का आशीर्वाद लेने के लिए पहले ही ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ शुरू कर दी है. विभिन्न स्थानों से निकाली जा रही यात्राओं का समापन 25 सितंबर को भोपाल में होगा. दूसरी ओर इसको टक्कर देने के लिए कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा 19 सितंबर से राज्य के सात स्थानों से निकलने वाली है. प्रदेश में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं.

Exit mobile version